गृह मंत्री मिश्रा ने कांग्रेस पर सदन के दुरुपयोग का लगाया आरोप
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 23 दिसंबर। संसदीय कार्य और गृह मंत्री तथा भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी द्वारा सरकारी खर्च पर भाजपा नेताओं को भोज दिए जाने के आरोप को निराधार बताया है।
मंत्री डॉ.मिश्रा ने कहा कि विधायक जीतू पटवारी द्वारा बीजेपी कार्यालय में हुए 90 बार भोजन का भुगतान सरकार द्वारा कराये जाने का सदन में भ्रामक शोर मचाया गया। उन्होंने जिन दस्तावेजो को दिखा कर आरोप लगाया , उसके दूसरे भाग की जानकारी को छुपा लिया जबकि दूसरे भाग में स्पष्ट है कि भोजन का भुगतान किसी सरकारी विभाग ने नहीं भारतीय जनता पार्टी ने किया है। डॉ. मिश्रा ने खुलासा करते हुए कहा कि विधायक पटवारी ने पवित्र सदन का उपयोग साजिश के तहत सरकार व भाजपा संगठन को बदनाम करने के लिए किया। हम इस गम्भीर मामले को विधानसभा समिति के सामने ले जाएंगे।मंत्री डॉ. मिश्रा ने विधानसभा में विधायक पटवारी द्वारा लगाए गए आरोप का जवाब भी विधानसभा परिसर से ही दिया। डॉ.मिश्रा ने कहा कि अपने पाप छुपाने के लिए सदन का उपयोग कोई कैसे करता है, यह नजारा कल देखने को मिला। कोई अपने व्यक्तिगत हितों के लिए कैसे अपनी ही पार्टी को गर्त में ले जाता है, यह भी कल सदन में देखने को मिला। सदन में गुरूवार को बड़ी विचित्र स्थिति थी। सरपंच और उप सरपंच दोनों ही गायब थे। गांव और श्रेय लुटने की होड़ कोई तीसरा ही कर रहा था। बिना ड्राइवर और कंडक्टर के अविश्वास प्रस्ताव की गाड़ी चल रही थी। गाड़ी मैं चलाऊंगा , मैं चलाऊंगा की होड़ में पूरी गाड़ी ही गड्ढे में डाल दी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि कल कांग्रेसियों में होड़ लगी थी कि कौन कितना झूठ बोल सकता हैं। एक बात बार-बार कल जीतू पटवारी ने कही। सत्र में उन्होंने कहा कि विधानसभा से ही मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी कार्यकर्ताओं का 90 बार भोजन शासकीय विभाग से होना बताया गया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि विधायक जीतू पटवारी ने परिशिष्ट-अ में बीजेपी कार्यालय में भोजन और नाश्ते की जानकारी बताई, लेकिन उसका भुगतान भाजपा द्वारा किया गया , इस तथ्य को जीतू ने छुपा लिया। जीतू पटवारी ने विधानसभा में गलत तथ्यों के आधार पर सरकार और बीजेपी पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पटवारी ने अपने नंबर बढ़ाने और भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने के लिए सदन का गलत उपयोग किया।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि इस मामले में बीजेपी विधायक विधानसभा अध्यक्ष को अपनी शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मामले में अपने स्तर पर अलग कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक पटवारी के खिलाफ बीजेपी विधायक विधानसभा की प्रश्न एवं संदर्भ समिति में शिकायत दर्ज कराएगी।