कमलनाथ और जयवर्धन गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे

Oct 25, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 25 अक्टूबर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का सिलसिला लगातार चल रहा है। कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेता भी नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 26 अक्टूबर को छिंदवाड़ा में धूम धाम से नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस के एक और  वीआईपी प्रत्याशी जयवर्धऩ सिंह भी 26 अक्टूबर को राघौगढ़ सीट से नामांकन दाखिल करेंगे।

कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विशाल रैली के साथ छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे। दोपहर 12:00 बजे कमलनाथ शिकारपुर स्थित अपने निवास से छिंदवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। वे 12:15 पर छोटी बाजार पहुंचेंगे, जहां पर श्री राम मंदिर एवं बड़ी माता मंदिर में पूजा अर्चन करेंगे।  तदुपरांत 12:40 बजे कमलनाथ श्याम टॉकीज स्थित प्राचीन राम मंदिर पहुंचेंगे।वहीं से पूजन उपरांत कमलनाथ रथ पर सवार होंगे। उसके बाद 12:50 बजे विशाल रैली प्रारंभ होगी, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए 2: 00 बजे कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचेगी, जहां कमलनाथ नामांकन दाखिल करेंगे। तदुपरांत 2:25 बजे वे सभा स्थल मानसरोवर कांप्लेक्स पहुंचेंगे, जहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे ।

कांग्रेस के प्रमुख प्रत्याशी जय जयवर्धन सिंह भी गुरुवार 26 अक्टूबर को जिला निर्वाचन (कलेक्ट्रेट) गुना में राघोगढ़ विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की उपस्थिति में राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- (31)  के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में जयवर्धन सिंह, राघौगढ़ विधानसभा के कांग्रेस परिवारजन व कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि गुरुवार सुबह 9:00 बजे, किला राघोगढ़ पधारे, जहां से जयवर्धन सिंह कार्यकर्ता बंधुओं के साथ, जिला निर्वाचन कार्यालय (कलेक्ट्रेट) गुना के लिए प्रस्थान करेंगे।

Category: