ओवर लोडेड यात्री बस खाई में गिरने से 36 यात्रियों की मौत
खरी खरी संवाददाता
देहरादून, 4 नवंबर। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मार्चुला के पास सवारियों से खचाखच भरी बस के खाई में गिर जाने से कई यात्रियों की मौत हो गई। सोमवार की शाम तक 36 शव निकाले जा चुके थे। घायलों को ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया है। चार घायलों को एयर लिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना बनी हुई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बस नैनीडांडा के किनाथ से राम नगर जा रही थी। बस ओवर लोडेड थी औऱ 40 सीटर बस में करीब 55 यात्री सवार थे। बस मार्चुला के पास पहुंची तो संतुलन बिगड़ने से सारड बैंड के पास नदी में गिर गई। बस के नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग बस से छिटककर नीचे गिर गए। घायल लोगों ने ही जानकारी दूसरों तक पहुंचाई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य चलाया। घायलों को अस्पताल ले जाने का काम किया। बस सवार 36 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हैं। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर है। पीएमओ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं।डीएम देहरादून को भी रेस्क्यू ऑपरेशन की देखरेख के लिए विशेष रूप से वहां भेजा जा रहा है। एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।'