एसबीआई अब खाता बंद करने पर शुल्क नहीं लेगा

Sep 28, 2017

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने दिवाली से पहले अपने ग्राहकों को एक बहुत ही उपयोगी गिफ्ट दिया है। एसबीआई 1 अक्टूबर के बाद अकाउंट बंद कराने वाले कस्टमर्स से कोई पैसे नहीं लेगा यानी अब खाता बंद कराना नि:शुल्क होगा।

नए नियमों के मुताबिक खाता खुलने के एक साल के बाद अगर कोई ग्राहक खाता बंद कराता है तो उसे किसी तरह का शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा। इसके अलावा किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद अगर उसके खाते की सेटलमेंट की जाती है और खाता बंद किया जाता है तो भी किसी तरह का शुल्क लागू नहीं होगा। रेग्युलर सेविंग बैंक एकाउंट और बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट (BSBD) एकाउंट के बंद कराने पर भी किसी तरह का शुल्क नहीं वसूला जाएगा।

अगर कोई खाता धारक खाता खुलने के 14 दिन के अंदर उसे बंद कराता है तो भी उसपर किसी तरह का शुल्क लागू नहीं होगा, लेकिन खाता खुलने के 14 दिन बाद से लेकर एक साल के अंदर उसे बंद किया जाता है तो 500 रुपए शुल्क के साथ गुड्स एंड सर्विस टैक्स वसूला जाएगा।

अब तक इस तरह के सभी खातों को बंद करने या सेटल करने पर 500 रुपए का शुल्क और साथ में गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू होता है। नए नियमों से उन बैंक ग्राहकों को लाभ होगा जो किन्ही कारणों से खाते को बंद करना चाहते हैं।