एयरपोर्ट जैसी सुरक्षा होगी रेलवे स्टेशनों की

Jan 07, 2019

खरी खरी संवाददाता 

रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख़्ता करने के लिए हवाई अड्डों जैसी व्यवस्था लागू करने की योजना बनाई है। पाइलेट प्रोजेक्ट के रूप में पहले इसे देश के दो प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लागू किया जा रहा है। इसके तहत यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए तय समय से 20 मिनट पहले आना होगा, ताकि सुरक्षा चेकिंग की प्रक्रिया पूरी की जा सके। इस व्यवस्था को फ़िलहाल प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर लागू किया गया है, जहां कुंभ के मौक़े पर बड़ी संख्या में यात्री पहुंचने वाले हैं। इसके अलावा कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर यह व्यवस्था लागू की जाएगी। इन दोनों स्टेशनों पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसके बाद देश के 202 स्टेशनों पर इसे लागू किया जाएगा।