एमपी में इस बार बीस फीसदी तक महंंगी हो सकती है शराब

Mar 12, 2019

खरी खरी संंवाददाता 

भोपाल, 12 मार्च। आने वाले वित्तीय वर्ष से मध्यप्रदेश में शराब की दुकानें भले ही नहीं बढ़ें लेकिन शराब मंहगी हो जाएगी। प्रदेश में नई आबकारी नीति के तहत ठेकों के नवीनीकरण की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। इसमें किए गए प्रावधानों के अनुसार नई व्यवस्था में शराब बीस फीसदी तक मंहगी हो सकती है।

प्रदेश में शराब ठेकों के नवीनीकरण की प्रक्रिया इस बार थोड़ी लेट हो गई। सरकार ने नई आबकारी नीति का कैबिनेट अनुमोदन पांच मार्च को किया था। नई आबकारी नीति का आदेश 10 मार्च को जारी हो सका। इस बीच आचार संहिता लागू हो गई। इसलिए नीति को चुनाव आयोग के अनुमोदन के लिए भेजा गया है। अनुमोदन की प्रत्याशा में ठेकों के नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई। जब नीति को प्रकाशन के लिए भेजा गया तब आचार संहिता लागू होने के कारण इसके प्रकाशन के लिए निर्वाचन आयोग की स्वीकृति मांगी गई थी। बाद में नीति के संबंध में शासन के आदेश को सोमवार को निर्वाचन आयोग को भेजने के बाद आबकारी मुख्यालय ने प्रदेश के सभी जिलों को मंगलवार से शराब ठेकों के नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश आबकारी अधिकारियों को दिए गए हैं।    नई आबकारी नीति कैबिनेट में तय होने के बाद से ही विभाग के अधिकारी नवीनीकरण की तैयारियों में जुटे थे। नवीनीकरण की दर 20 फीसदी वृद्धि पर तय होने के बाद प्रदेश में कम जिलों में ठेके नवीनीकृत होने की संभावना है। संभावना यह है कि प्रदेश में 52 में से 20 से 22 जिलों में ठेकों का नवीनीकरण होने की संभावना है।

Category: