एआईटीसी की कार्यशाला शुरू, वरिष्ठ रंगकर्मी सिखाएंगे अभिनय के गुर

Oct 01, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 1 अक्टूबर। ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल की तीस दिवसीय प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला रंगकुटी भोपाल में शुरू हो चुकी है। इसमें, प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के जाने माने वरिष्ठ रंगकर्मी नवांगतुक कलाकारों को अभिनय, गायन, और नृत्य के गुर सिखाएंगे।

ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल एक ऐसी संस्था है जिससे देश के लगभग 15 राज्यों की अलग अलग संस्थाएं जुड़ी हुई हैं। एआईटीसी देश भर के कलाकरों के हितों के लिए काम कर रही है, चाहे वो कोरोना काल हो या किसी कलाकार की आर्थिक स्तिथि खराब हो,एआईटीसी कलाकारों के लिए साथ खड़ी हो जाती है।  एआईटीसी देश के लगभग सभी राज्यों में कलाकारों का अधिवेशन करवाती रही है, जिसमे सभी राज्यों को अपनी अपनी कला और साहित्य को बिखेरने का अवसर भी समय समय पर देती है। शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ कलाकारो को दिलवाने मे एआईटीसी मदद कर रही है। वर्तमान में संस्था झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओड़िसा, बिहार, बंगाल आदि के कलाकारों का स्वास्थ्य बीमा करवा रही है। इसी श्रृंखला में मध्य प्रदेश में भोपाल की शाखा भोपाल में प्रदेश स्तर की समिति का गठन शीघ्र करने जा रही है। साथ ही एक प्रस्तुति परक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। नाट्य कार्यशाला में अभिनय के गुरु सिखाने की जिम्मेदारी सुनील राज को सौंपी गई है। बैक स्टेज की कमान एआईटीसी की राष्ट्रीय सदस्य आरती विश्वकर्मा को दी गई है। एआइटीसी के अध्यक्ष अशोक मेहरा ने बताया कि आगामी नवंबर माह में कार्यशाला में तैयार नाटक का मंचन किया जायेगा।