उदिता कार्यक्रम के तहत हुए कई आयोजन

May 29, 2016

भोपाल। माहवारी स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में उदिता कार्यक्रम का राज्यस्तरीय आयोजन समन्वय भवन के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास श्री जे.एन.कांसोटिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुक्त एकीकृत बाल विकास सेवा श्रीमती पुष्पलता सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में वाटर एड संस्था के डायरेक्टर श्री अविनाश कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख सचिव श्री जे.एन.कांसोटिया और आयुक्त श्रीमती पुष्पलता सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर किया।

कार्यक्रम में 500 से अधिक किशोरी बालिकाओं ने भाग लिया । इन बालिकाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे एम्ब्राइडरी, स्लोगन लिखो आदि में भाग लिया। पूरे प्रदेश से प्रति संभाग दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं दो पर्यवेक्षक को उदिता कार्यक्रम में अच्छे कार्य करने हेतु पुरस्कार दिया गया। माय एफएम 94.3 की आर.जे.पीहू द्वारा माहवारी से संबंधित प्रश्न पूछे गये, जिसमें दो प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। अतिथियों द्वारा उदिता पोस्टर एवं बुक का विमोचन किया गया। मंत्री श्रीमती माया सिंह द्वारा वीडियो मेसेज के जरिये किशोरी बालिकाओं को स्वस्थ एवं स्वच्छ रहने का संदेश दिया गया। वाटर एड कंपनी के डायरेक्टर श्री अविनाश कुमार द्वारा सभी बालिकाओं को माहवारी किट उपलब्ध कराई गई। माहवारी स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए मिलिंद डांस ग्रुप और कृष्णा डांस ग्रुप द्वारा नृत्य एवं लघु नाटिका द्वारा प्रस्तुति दी गई।

प्रमुख सचिव श्री कांसोटिया ने अपने उदबोधन में कहा कि माहवारी स्वच्छता दिवस पर उदिता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया है। विभाग द्वारा गत एक वर्ष में पूरे प्रदेश में 40 हजार से अधिक उदिता कार्नर स्थापित किये गये हैं जो प्रदेश की कुल आंगनवाड़ी केन्द्रों की संख्या से आधी तक पहुंच गई है। उदिता कार्नर एक वर्ष पहले शुरू किया गया था जिसका परिणाम सराहनीय है उन्होंने कहा कि आधा रास्ता तय हो गया है हमारा लक्ष्य है कि उदिता कार्नर के माध्यम से सभी किशोरी बच्चियों को लाभ मिले।

आयुक्त श्रीमती पुष्पलता सिंह ने कहा कि माहवारी संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण विषय पर हिचकिचाहट होती है इसी को ध्यान में रखते हुये आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से उदिता कार्नर की स्थापना की गई है जहां बालिकाओं को सेनेट्री पैट उपलब्ध रहते हैं जिन्हें लेकर वह आपस में खुलकर चर्चा करती है। इन उदिता कार्नरों पर स्वस्थ एवं स्वच्छ रहने का संदेश दिया जाता है।

सभी बच्चियों ने पूरे जोश के साथ प्रमुख सचिव श्री कांसोटिया एवं आयुक्त श्रीमती सिंह के साथ सेल्फी ली और कार्यक्रम का खूब आनंद लिया। हर प्रस्तुति के बाद फलेग दिखाकर अपनी खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन संभागीय संयुक्त संचालक सुश्री स्वर्णिता शुक्ला ने किया।

कार्यक्रम में वाटर एड द्वारा फोटो गैलरी, विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। उदिता कार्नर बनाये गये और टेटू स्टॉल भी लगाये गये जिनकी सभी ने सराहना की।

 

 

Category: