आरएसएस के सरकार्यवाह का राहुल गांधी पर पलटवार

Mar 14, 2023

खरी खरी डेस्क

चंडीगढ़, 14 मार्च। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पहली बार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया है। संघ ने राहुल को नसीहत दी है कि उन्हें एक जिम्मेदार राजनेता के तौर पर जिम्मेदारी के साथ बात करना चाहिए।

संघ के बारे में लंदन में राहुल के बयान के बाद यह प्रतिक्रिया आई है। यह मुद्दा संघ की सबसे अहम मानी जानी वाली सालाना बैठक में उठा। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने आखिरी दिन मीडिया से इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा राहुल गांधी को एक नेता के तौर पर अधिक ज़िम्मेदारी से अपनी बातें रखनी चाहिए और सच को देखना चाहिए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में संघ और बीजेपी को लेकर जो बयान दिया था, होसबाले ने उस पर सवाल उठाया। राहुल गांधी ने लंदन में आरएसएस और बीजेपी की कार्यशैली को लेकर टिप्पणी की थी। आरएसएस की हरियाणा में हुई तीन दिवसीय सालाना बैठक के आख़िरी दिन पत्रकारों ने होसबाले से इस बारे में सवाल किया था।

होसबाले ने कहा, "मैं इतना ही कहूंगा कि कांग्रेस के उनके पूर्वजों ने भी संघ को लेकर बहुत सारी बातें कहीं। देश-दुनिया के लोग भी संघ को अपने अनुभव से देख रहे हैं, सीख रहे हैं। हक़ीकत क्या है सबको मालूम है। शायद वो भी जानते होंगे।" संघ आम तौर पर इस तरह की टीका टिप्पणियां नहीं करता है, विशेषकर संघ की सालाना बैठक में इस पर कोई चर्चा नहीं होती, लेकिन राहुल गांधी ने जिस तरह संघ को लेकर टिप्पणी की थी वह संघ को रास नहीं आई, इसलिए संघ की सबसे अहम बैठक में यह मुद्दा उठा और संघ की टिप्पणी आई।