आन लाइन सर्वे में 70 फीसदी लोगों का मत मोदी दोबारा बनें पीएम
नई दिल्ली, 3 सितंबर । एक ऑनलाइन सर्वे के मुताबिक, 70% भारतीय चाहते हैं कि 2019 में नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें। मोदी को सपोर्ट करने वालों में ज्यादातर यूथ हैं। 64% महिलाएं भी चाहती हैं कि मोदी की दोबारा वापसी हो। वहीं, 57 फीसदी लोगों ने कुछ राज्यों में शराब पर बैन लगाने की मांग की है।
ये सर्वे ऐप इनशॉर्ट्स और मार्केटिंग एजेंसी इप्सॉस ने कराया है। 2 सितंबर को इसके नतीजे सामने आए। ऐप बेस्ड सर्वे 'यूथ ऑफ द नेशनल पोल' का ये दूसरा एडिशन था। सर्वे 25 जुलाई से 7 अगस्त के बीच कराया गया, जिसमें शामिल 80 फीसदी लोगों की उम्र 35 साल से कम थी। सर्वे के मुताबिक, "मोदी की दोबारा सत्ता में वापसी को लेकर 63,141 लोगों ने जवाब दिए। इनमें से 70% ने कहा कि 2019 में उनकी सरकार दोबारा काबिज होगी। 17% ने इसका जवाब ना में दिया और 13% ने कोई जवाब नहीं दिया।"
64 फीसदी महिलाओं ने सरकार के कामकाज की तारीफ की। जबकि 18% महिलाओं ने ना कहा और 18% महिलाओं ने कोई जवाब नहीं दिया। इस सवाल पर कि क्या कॉलेज कैम्पस में पॉलिटिक्स बंद होनी चाहिए, 61% स्टूडेंट्स ने 'हां' में जवाब दिया। 32% ने इसके लिए न कहा जबकि 7% ने कहा- कह नहीं सकते। करीब 33% लोगों ने कहा कि बीते 2 साल में दलित और माइनॉरिटीज का टॉर्चर बढ़ा। जबकि 46% लोगों ने इसके लिए ना कहा। 21 फीसदी ने कहा कि बता नहीं सकते।
इसी मुद्दे पर 38% महिलाओं ने कहा कि दो साल में दलित-अल्पसंख्यकों पर टॉर्चर बढ़ा, जबकि 37% महिलाओं ने इसका जवाब ना में दिया। 27% महिलाओं ने कहा कि बता नहीं सकते।
लगभग 49% लोगों ने कहा कि आतंकी बुरहान वानी के बाद कश्मीर में हुए प्रदर्शनों के बाद सरकार हालात काबू करने में कामयाब रही। वहीं, 24% लोगों ने सरकार को इस मुद्दे पर नाकाम बताया।
इनशॉर्ट्स के सीईओ और को-फाउंडर अजहर इकबाल के मुताबिक, "सर्वे के आंकड़ों को जारी करते हुए हमें काफी खुशी हो रही है। सर्वे में खासतौर पर जिस बात को शुमार किया गया, वो ये है कि भारत के कस्बाई युवा सरकार, पॉलिटिक्स, बिजनेस, करियर और टेक्नोलॉजी को लेकर क्या सोचते हैं?"