अमित शाह 20 अगस्त को एमपी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे

Aug 18, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 18 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 20 अगस्त को मध्यप्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। इसमें बीस साल की उपलब्धियों का जिक्र किया जाएगा। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक ग्वालियर में होगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अगस्त को मध्य प्रदेश आ रहे हैं, जो प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य का अवसर है। अमित शाह 20 अगस्त को गरीब कल्याण महाअभियान के तहत प्रदेश सरकार के 20 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों और गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री ग्वालियर में आयोजित वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक में भाग लेंगे। खजुराहो सांसद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण के मिशन को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकारें काम कर रही है। केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं ने गरीबों के जीवन बदलने का काम किया है। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के 15 माह को छोड़कर पिछले 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास और गरीबों का जीवन बदलने का काम किया है।

शर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाओं से आम व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं। इसके साथ ही शाह विकास और गरीब कल्याण को लेकर प्रत्येक विधानसभा में जाने वाले प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर पहुंचेंगे।

  भाजपा की कार्यसमिति की बैठक ग्वालियर में आयोजित होगी। इसमें 1200 पदाधिकारी भाग लेंगे। कार्यसिमिति की बैठक ग्वालियर के अटल सभागार में आयोजित होगी। शर्मा ने बताया कि बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव 2023 की दृष्टि से मार्गदर्शन देंगे। ग्वालियर में होने वाली कार्यसमिति बैठक को लेकर पार्टी की व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। 

Category: