अजान के वक्त चुप हो गए अमित शाह

Dec 01, 2014

कोलकाता, 30 नवंबर| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता में रविवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान अजान की आवाज आने पर थोड़ी देर के लिए चुप हो गए। अजान के दौरान शाह चुप रहे और नारे लगा रहे लोगों को भी हाथ के इशारे से चुप रहने को कहा।

शाह ने हालांकि बाद में अपने संबोधन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।

शाह की इस रैली को ठीक एक दिन पहले शनिवार को जिला प्रशासन ने इजाजत दी।

नगर पुलिस, पश्चिम बंगाल अग्निशमन विभाग और कोलकाता नगर निगम ने विक्टोरिया हाउस पर शाह को रैली करने की इजाजत नहीं दे रही थी, जबकि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को वार्षिक शहीद दिवस के लिए इसी जगह रैली करने की इजाजत दी जाती रही है।

कोलकाता उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद शाह को रैली के 11 घंटे पहले इजाजत मिल सका।

शाह ने ममता सरकार पर बर्दवान विस्फोट में संलिप्तता के आरोप लगाए। इसके अलावा उन्होंने ममता बनर्जी पर बर्दवान में हुए विस्फोट मामले की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (एनआईए) द्वारा की गई जांच पर पर्दा डालने का आरोप भी लगाया।

शाह ने राज्य में अगले वर्ष होने वाले नगर निकाय के चुनावों और 2016 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से लड़ाई छेड़ते हुए शाह ने तृणमूल पर चारों ओर से निशाना साधा और तृणमूल को पश्चिम बंगाल की सत्ता से उखाड़ फेंकने की घोषणा की।

शाह ने तृणमूल की उल्टी गिनती शुरू होने की घोषणा करते हुए कहा, "भाजपा हर साल 30 नवंबर को उत्थान दिवस मनाती है। लेकिन अगले साल से हम तृणमूल का पतन दिवस मनाएंगे।"

भाजपा के पक्ष में बदलाव का अह्वान करते हुए शाह ने राज्य की जनता से तृणमूल का नगर निकाय से सफाया करने की अपील की।

शाह की रैली में उपस्थित गायन से राजनीति में आए केंद्रीय नगरीय विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला और राज्य से तृणमूल को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।