ड्यूटी से गैरहाजिर 40 डाक्टर बर्खास्त होंगे

Jun 06, 2018

 खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 6 जून। मध्यप्रदेश सरकार लंबे समय से बिना सूचना ड्यूटी से गायब करीब चालीस डाक्टरों को बर्खास्त करने जा रही है। इसके लिए सरकार ने मप्र लोक सेवा आयोग को चिट्ठी लिखी है। इन डाक्टरों की बर्खास्तगी होने के बाद खाली होने वाले पदों पर नई भर्ती की जाएगी।

मध्यप्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में पदस्थ कई डाक्टरों का कोई अता पता नहीं है। कुछ समय पहले जब विभाग ने ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर डाक्टरों की जांच कराई तो पता चला कि 100 से ज्यादा डाक्टर लंबे समय से विभाग से नदारत हैं। इनमें से कई तो 7-8 साल से बिना किसी सूचना के गायब हैं। जांच रिपोर्ट के बाद सभी लापता डाक्टरों को नोटिस भेजकर वार्निंग दी गई थी। इस पर करीब 20 डाक्टरों ने विभाग में अपनी आमद दे दी, लेकिन 80 से अधिक डाक्टरों का अभी भी कोई पता नहीं है। इनमें से लगभग 40 की अंतिम जांच भी हो चुकी है। इनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के नोटिसों का भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसलिए अब इन डाक्टरों को नौकरी से हटाने की तैयारी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने मप्र लोक सेवा आयोग को चिट्टी भेजकर सभी 40 डाक्टरों की सेवाएं समाप्त करने की मंजूरी मांगी है। विभाग की प्रमुख सचिव गौरी सिंह द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इन डाक्टरों के ड्यूटी से नदारत रहने के कारण स्वास्थ्य  सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। लेकिन इनके पद भरे होने के कारण नई नियुक्तियां करने में तकनीकी समस्या आ रही है। इसलिए इन डाक्टरों की सेवाएं समाप्त की जाएं। लोक सेवा आयोग की मंजूरी मिलने के बाद इन 40 डाक्टरों को बर्खास्त कर दिया जाएगा। उनके स्थान पर नई भर्ती की तैयारी भी शुरू हो गई है। लोक सेवा आयोग को खाली पदों के बारे में भी सूचना दी जाएगी ताकि नए डाक्टरों की भर्ती की जा सके।

Category: