दिल्ली कोचिंग हादसे से गुस्साए छात्र सड़कों पर उतरे, पानी भरने से हुई थी 3 की मौत
खरी खरी संवाददाता
नई दिल्ली, 28 जुलाई। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की मौत पर बवाल मच गया है। हजारों की संख्या में छात्र सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि कोचिंग संस्थान लाखों की फीस लेते हैं, लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं देते हैं।
शनिवार की शाम दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में मौजूद एक इमारत के बेसमेंट में मौजूद हॉल में कुछ छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे या टेस्ट दे रहे थे। ये इमारत सिविल सर्विसेस के लिए तैयारी कराने वाले एक निजी कोचिंग संस्थान की थी। शाम को भारी बारिश की वजह से यहां की सड़कों पर जल भराव हो गया था। तभी अचानक यहाँ सड़कों पर मौजूद पानी तेज़ी से कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरने लगा। कुछ ही देर में पूरे बेसमेंट में कई फ़ीट पानी जमा हो गया। इस कारण कोचिंग सेंटर में मौजूद क़रीब 18 छात्र और वहाँ काम करने वाले कर्मचारी फंस गए। हादसे में तीन छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसी कोचिंग सेंटर से पढ़ाई करने वाले राजन नाम के एक छात्र ने बताया कि बेसमेंट के हॉल में बच्चे टेस्ट देने के लिए आते हैं। वो कहते हैं कि छात्र यहां बैठकर पढ़ाई भी करते हैं। उनके मुताबिक़, "पहले यहाँ सामान्य दरवाज़ा था, लेकिन कुछ दिन पहले ही उसको हटाकर यहां बायोमेट्रिक सिस्टम वाले दरवाज़े लगा दिए गए हैं। ऐसे लगता है कि पानी भर जाने से बायोमेट्रिक्स सिस्टम फ़ेल हो गया और लोग बाहर नहीं निकल पाए। कोचिंग सेंटर के सामने मौजूद छात्रों और दुकानदारों का कहना है कि आम तौर पर इस इलाक़े में बारिश के साथ सड़कों पर तीन-चार फ़ुट तक पानी जमा हो जाता है। उनका कहना है कि शिकायत करने के बाद भी इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोचिंग सेंटर के ठीक सामने परांठे का ठेला लगाने वाली आशा देवी बताती हैं कि जो छात्र कोचिंग सेंटर में पढ़ने आते हैं उनमें से कई उनके ठेले पर खाना खाते हैं। शनिवार को जब यह घटना हुई तो आशा देवी वहीं मौजूद थीं। आशा के मुताबिक़, "यहाँ बहुत पानी जमा हो गया था। यहां से और कोई बड़ी गाड़ी गुज़री जिसके दबाव से पानी कोचिंग के बेसमेंट की तरफ जाने लगा।" वो कहती हैं, "बता रहे हैं कि कोई ड्रेनेज सिस्टम भी टूट गया जिससे अचानक बड़ी मात्रा में पानी बेसमेंट में घुस गया।"