श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्‍त्री 2’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है। महज 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्‍म पहले हफ्ते में ही वर्ल्‍डवाइड 415 करोड़ के पार पहुंच गई है। इतना ही नहीं, देश में पहले हफ्ते में सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍मों की लिस्‍ट में यह चौथे नंबर पर पहुंच गई है। अमर कौश‍िक के डायरेक्‍शन में बनी इस हॉरर-कॉमेडी ने यश की ‘KGF 2’, सनी देओल की ‘गदर 2’, प्रभास की ‘बाहुबली 2’, सबको पीछे छोड़ दिया है। ‘स्‍त्री 2’ का यह कमाल तब है, जब यह स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर ट्र‍िपल क्‍लैश के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।