NIA INVESTIGATION: आतंक के तार एमपी के उज्जैन जिले तक फैले
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 21 फरवरी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पंजाब के सिद्दू मूसा हत्याकांड से जुड़े मामलों में की गई है। इस हत्याकांड के लिए जिम्मेदारे माने जा रहे आतंकी सरगना लारेंस विश्नोई के टेरर फंडिंग से इसके सूत्र जुड़े हैं। एनआईए ने मंगलवार सुबह आठ राज्यों में 70 जगह छापेमारी की है। गैंगस्टर लॉरेंस और उसके करीबियों के ठिकानों पर यह रेड हुई हैं। एनआईए राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, मप्र, गुजरात और यूपी में एक साथ कार्रवाई कर रही है। इधर उज्जैन जिले के नागदा में इसी तरह की कार्रवाई एनआईए ने की है। हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
उज्जैन पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम ने सुबह 3 बजे बाद नागदा थाना क्षेत्र के रत्नाखेड़ी और बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के दुर्गापुरा में दबिश दी। एनआईए की टीम में 15 से 20 अधिकारी हैं। इनके अलावा स्थानीय पुलिस का फोर्स भी टीम की मदद के लिये रखा गया है।जांच एजेंसी यह कार्रवाई लॉरेंस और अलग-अलग राज्यों में फैले उसके सिंडिकेट के टेरर फंडिंग में शामिल होने के सबूत मिलने के बाद कर रही है। जेल में बंद लॉरेंस और नीरज बवाना ने पूछताछ में हथियार सप्लायर गिरोह और टेरर फंडिंग की बात कबूली थी। हालांकि एजेंसी की पूरी कार्रवाई गोपनीय और संवेदनशील होती है जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी नहीं होती।न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनआईए की टीम पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है.। सूत्रों के मुताबिक, ये छापेमारी गैंगस्टर लॉरेंस और नीरज बवाना से पूछताछ के बाद की जा रही है. गैंगस्टर से पूछताछ में हथियार सप्लायर गैंग और टेरर फंडिंग की बात सामने आई। उसी के आधार पर आज कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल लॉरेंस बिश्नोई लंबे समय से जेल में बंद है. कुछ दिन पहले एनआईए की टीम ने उससे पूछताछ की थी। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर के कुख्यात अपराधी नीरज बवाना से भी पूछताछ की गई।
दरअसल, पिछले 6 महीनों में लॉरेंस, नीरज बवाना, बंबीहा ग्रुप समेत उत्तर भारत में सक्रिय सभी गैंगस्टरों के ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कई बार कार्रवाई की है. सितंबर 2022 से शुरू हुई यह कार्रवाई अभी तक जारी है। गैंगस्टर के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई इससे पहले कभी नहीं हुई। एनआईए की टीमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के अलावा खुफिया इनपुट के आधार पर गैंगस्टर के नेक्सस को तोड़ने में लगी हुई हैं.