MP CABINATE VISTAR के लिए सीएम का डिप्टी सीएम के साथ दिल्ली में डेरा
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 22 दिसंबर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल के विस्तार की हरी झंडी लेने विस्तार का खाका तैयार करने के लिए दोनों डिप्टी सीएम के साथ दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व से मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह अमित शाह सहित कई दिग्गज नेताओं से मप्र सरकार की मुलाकात हुई है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने शाह को पुष्प गुच्छ भेंट किया। जानकारो का कहना है कि वो मध्य प्रदेश के संभावित मंत्रियों की लिस्ट लेकर केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं। मुलाकातों के इन्ही दौर से होते हुए उन्हें उनकी कैबिनेट मिलेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम से मुलाकात करने के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ मध्य प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह से हुई इन मुलाकातों की तस्वीरें ट्विटर (एक्स) पर साझा की। इसी के साथ उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर मध्य प्रदेश के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी कई योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया। गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उनसे राज्य की अलग-अलग जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर चर्चा हुई। बाद में सीएम यादव रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले और कई मुद्दों पर चर्चा की। सीएम ने सिविल एवीएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी भेंट की। राजनाथ और सिंधिया से सीएम की भेंट को सियासी में संतुलन बनाने वाल नजरिए से देखा जा रहा है। दिल्ली में दिग्गजों से भी मुलाकात के दौरान दोनों डिप्टी सीएम को साथ रखने को लेकर सीएम डा मोहन यादव की चर्चा सियासी गलियारों मे गर्म हैं। इसे बहुत अच्छा कदम बताया जा रहा है।
मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली आ गए थे। यहां वो लगातार केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के राज्यसभा और लोकसभा सांसदों से मुलाकात की थी। इनमें विपक्षी दलों के सांसद भी शामिल थे। यह माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार के साथ लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के पहले मध्यप्रदेश के विकास को नई दिशा देने का मंत्र सीएम यादव ने जप लिया है।