मोहन कैबिनेट का विस्तार, शपथ के कुछ घंटों पहले भी तस्वीर साफ नहीं
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 25 दिसंबर। मध्यप्रदेश की मोहन यादव कैबिनेट के विस्तार की तैयारी पूरी हो गई है। विस्तार 25 दिसंबर, सोमवार को दोपहर 3:30 बजे होगा। अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर राजभवन में होने वाले शपथ समारोह में कई दिग्गजों को भी शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि शपथ समारोह के कुछ घंटों पहले तक तस्वीर साफ नहीं है।
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने सोमवार को इंदौर जाने के पहले राज्यपाल से मुलाकात कर इस बात की पुष्टि कर दी कि कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है लेकिन कौन कौन शामिल होगा, यह फाइनल नहीं हुआ। टीम में किन चेहरों को जगह मिलेगी इसका पता तो मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ही चलेगा, लेकिन कुछ चेहरों को प्रदेश में मंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। सुमावली से जीतने वाले एदल सिंह कंषाना को मोहन कैबिनेट में जगह मिल सकती है। सिंधिया समर्थक एदल सिंह कंषाना अपने साथ गुर्जर वोट बैंक लेकर आते हैं। वह पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं और कांग्रेस से बीजेपी में आकर कठिन सीट से चुनाव जीते हैं। इसके अलावा ग्वालियर के प्रद्युम्न सिंह तोमर, खुरई के भूपेन्द्र सिंह, सुरखी के गोविन्द सिंह राजपूत, नरयावली से इंजी. प्रदीप लारिया, सागर से शैलेन्द्र कुमार जैन, जतारा से हरिशंकर खटीक, सिरमौर से दिव्यराज सिंह, जैतपुर से जय सिंह मरावी, मानपुर से वर्तमान मंत्री मीना सिंह, विजयराघवगढ़ से संजय सत्येन्द्र पाठक, शहपुरा से ओमप्रकाश धुर्वे, गाडरवारा से राव उदय प्रताप सिंह, बैतूल से हेमन्त विजय खंडेलवाल, बासौदा से हरीसिंह रघुवंशी 'बड्डा', भोपाल से कृष्णा गौर और विश्वास सारंग कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं। प्रहलाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह और गोपाल भार्गव की भूमिका पर फैसला दिल्ली से लिया जाएगा, लेकिन इन्हें कैबिनेट में जगह मिलना तय माना जा रहा है।