हाथ चूमकर इलाज करने वाले बाबा ने 29 भक्तों को बांट दिया कोरोना
खरी खरी संवाददाता
रतलाम, 11 जून। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में हाथ चूमकर लोगों का इलाज करने वाले एक बाबा ने अपने 29 भक्तों को कोरोना संक्रमण बांट दिया। बाबा की पिछले दिनों मौत होने के बाद इस भयावह स्थिति का पता चला। इसके बाद से प्रशासन के हाथ पांव फूले हैं और हड़कंप मचा हुआ है।
रतलाम के नयापुरा में यह बाबा झाड़ फूंक करता था और ताबीज देता था। लोग बड़ी संख्या में इसके पास इलाज के लिए जाते थे। बाबा कभी-कभी लोगों के हाथ भी चूमता था। जितने लोग बाबा के संपर्क में आने के बाद कोरोना संक्रमित हुए हैं सभी नयापुरा क्षेत्र के ही हैं। नयापुरा शहर का कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है। वहीं प्रशासन अब अन्य बाबाओं पर भी एक्शन ले रही है। अब तक कई बाबाओं को प्रशासन ने क्वारंटाइन कर दिया है। वहीं बाबा क्वारंटाइन सेंटर में परेशान हो गए हैं।
बाबाओं ने की शिकायत है कि उनको जबरदस्ती यहां बंद किया गया है और सुविधाएं भी नहीं दी गई हैं। रतलाम सीएमएचओ डॉक्टर प्रभकार ननावारे ने कहा कि पिछले दिनों एक बाबा की कोरोना से मौत हो गई, वो 29 लोगों को संक्रमित कर गया। जिन बाबाओं को पकड़ा गया है वो भी उस बाबा की तरह लोगों का इलाज करते हैं। सभी के सैंपल लिए गए हैं और जांच रिपोर्ट का इंतजार है।