सीएम का ऐलान- मप्र में कोई भी योजना बंद नहीं होगी
खरी खरी संवाददाता
बालाघाट, 21 फरवरी। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने ऐलान किया है कि मध्यप्रदेश में कोई भी जनकल्याण योजना बंद नहीं होगी। सबसे चर्चित लाड़ली बहना योजना में इस बार 10 के बजाय 1 तारीख को ही हितग्राही बहनों के खाते में राशि डाल दी जाएगी, क्योंकि मार्च में कई प्रमुख त्योहार हैं।
बालाघाट की जनसभा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सरकार के पास पैसा भी है, योजना भी चलेगी, कोई योजना बंद नहीं होगी। उन्होंने कहा की जिन योजनाओं के माध्यम से माताओ बहनों की जिंदगी में कोई उजाला आता है तो निश्चित रूप से ऐसी योजनाओं को कैसे बंद कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि हर 10 तारीख को बराबरी से आपके खाते में पैसे आ रहे हैं लेकिन इस बार और जल्दी आने वाले हैं क्योंकि अगला महीना शिवरात्रि और होली जैसे कई त्यौहार है। बीच में खर्च की जरूरत पड़ेगी, इसलिए आपके खाते में 1 तारीख को ही पैसे डाल दिए जाएंगे। सीएम डा यादव ने कहा कि मैं अपने आपको मुख्यमंत्री नहीं जनता का मुख्य सेवक मानता हूँ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानसेवक हैं और मैं मुख्यसेवक के रूप में प्रदेश के विकास और जनकल्याण को समर्पित हूँ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केवल संवैधानिक दायित्व के आधार पर है.... लेकिन प्रधानसेवक के साथ मैं भी मुख्य सेवक के रूप में अपनी भूमिका निभाने आया हूं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने मंडला, बालाघाट ऐसे सभी वनों वाले जिलों में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय किया हैं।
बताया जाता है कि 8 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के ठीक पांच दिन बाद एमपी की कई योजनाएं रोक दी गईं। इनमें तीर्थ यात्रा, खेलो इंडिया एमपी, एक जिला एक उत्पाद योजना प्रबंधन, कृषि ऋण निपटान योजना, मेट्रो रेल, मॉडल स्कूलों की स्थापना, मेधावी छात्रों के लिए लैपटॉप, टंट्या भील मंदिर, राजा संग्राम सिंह पुरस्कार योजना, कॉलेज पुस्तकालयों का विकास, प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत आईटी पार्क, नौकरी मेले और कैरियर परामर्श, हवाई पट्टियों का विकास और सड़कों का नवीनीकरण और स्थापना शामिल है। हकीकत यह है कि इन योजनाओं को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया था। सरकार की टाप प्रायरटी लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को समय पर भुगतान करना था। अब मोहन सरकार ने एक सप्लीमेंट्री बजट पास करा लिया है। अगले वित्तीय वर्ष के लिए चार माह का लेखानुदान पास करा लिया है। सभी योजनाओं के लिए धन की व्यवस्था कर ली गई। इसलिए सीएम दावे से कह रहे हैं कि कोई भी योजना बंद नहीं होगी।