भाजपा की पहली सूची में 177 नाम, तीन मंत्रियों के टिकट कटे
भोपाल, 2 नवंबर। विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 177 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी परपंरागत सीट बुधनी से ही चुनाव लड़ेंगे। प्रत्याशियों की सूची के कुछ खास बिंदु इस प्रकार है--
बीजेपी ने 177 उम्मीदवारों का किया ऐलान
177 में से 94 मौजूदा विधायकों को टिकिट
3 विधायकों को सीट बदलकर टिकट दिया
2 सांसदों को भी बीजेपी ने टिकिट दिया
3 निर्दलीय विधायकों को भी टिकिट दिया
सीएम शिवराज सिंह बुधनी से लडेंगे चुनाव
स्पीकर सीतासरन शर्मा को होशंगाबाद से टिकट
34 मौजूदा विधायकों के टिकिट कटे
48 उम्मीदवारों को पहली बार मौका
पिछली बार हारे 14 उम्मीदवारों को फिर मौकाववारज
पिछला चुनाव हारे 11 पूर्व विधायकों को फिर टिकट
पिछली बार नहीं लड़े 5 पूर्व मंत्रियों विधायकों को टिकट
सीएम सहित 32 मंत्रियों को फिर से मिला टिकट
3 मंत्रियों के टिकट कटे
मंत्री माया सिंह,गौरीशंकर शेजवार,हर्ष सिंह को टिकट नहीं
दो मंत्रियों के बेटों को टिकट मिला
हर्ष सिंह के बेटे विक्रम सिंह को टिकिट मिला
गौरीशंकर शेजवार के बेटे मुदित शेजवार को टिकट
3 मंत्रियों शरद जैन, कुसुम महदेले, सूर्यप्रकाश मीणा का टिकट अभी पेडिंग
दो सांसदो मनोहर ऊंटवाल,नागेंद्र सिंह नागौद को टिकट
सागर सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे सुधीर यादव को सुरखी से टिकिट
3 दिन पहले कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए भूपेंद्र दिवेदी चंदेरी से उम्मीदवार
उपचुनाव के समय कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए केपी यादव को मुंगावली से टिकट
3 निर्दलीय विधायकों को भी बीजेपी ने टिकिट दिया
दिनेश राय मुनमुन,सुदेश राय, माधोसिंह डाबर को टिकिट
मंत्री ललिता यादव की सीट बदली गई
छतरपुर की जगह मलेहरा से चुनाव लड़ेंगी ललिता यादव
सिमरिया से बीजेपी से बगावत करने वाली नीलम मिश्रा की जगह के पी त्रिपाठी को टिकिट
विदिशा से सीएम के खास मुकेश टंडन को टिकिट
व्यापमं घोटाले के आरोपी लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई उमाकांत शर्मा को टिकिट
सिरोंज सीट से चुनाव लड़ेंगे उमाकांत शर्मा
विधायक गोपीलाल जाटव की सीट बदली
अशोकनगर के बजाय गुना से प्रत्याशी होंगे जाटव
भोपाल की गोविंदपुरा और भोपाल उत्तर सीट पर अभी ऐलान नहीं
गोविंदपुरा से बाबूलाल गौर हैं अभी एमएलए
इंदौर की सीटों पर भी नहीं हुआ फैसला