जीप ट्रक टक्कर में 17 लोगों की मौत
हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ के नौरंगदेसर में शुक्रवार को एक जीप और ट्रक की भिड़ंत में 17 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जीप, एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। उसी दौरान सामने से दूसरा ट्रक आ गया। ब्रेक लगाते-लगाते भी दोनों भिड़ गए।
हादसा रावतसर मार्ग पर शेरगढ़ पुलिस चौकी के पास हुआ। जीप में बैठे लोग अपने काम पर हनुमानगढ़ जा रहे थे। जीप के सामने से एक ट्रक चल रहा था। जीप ट्रक को ओवरटेक कर रही थी कि तभी सामने से दूसरा ट्रक आ गया। दोनों की रफ्तार इतनी तेज थी कि ब्रेक लगाते-लगाते भी दोनों तेजी से भिड़ गए। टक्कर इतनी भयानक थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। हादसा होते ही वहां जाम लग गया। रास्ते से गुजर रहे वाले लोग और आसपास के ग्रामीण मदद के लिए आए।
ओवरलोडेड थी जीप
जीप में सवार 12 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चश्मदीदों की मानें तो जीप ओवरलोडेड थी। ड्राइवर की सीट के पास भी कई लोग बैठे हुए थे। कहा जा रहा है कि जीप में 22 लोग सवार थे हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। भिड़ंत होते ही जीप का ड्राइवर झटके से गाड़ी से दूर जा गिरा। इससे उसकी जान बच गई। उसे बीकानेर रैफर किया गया है। मृतकों में 12 लोगों की शिनाख्त हो गई है। जीप में सवार लोग रावतसर से हनुमानगढ़ जा रहे थे। सभी लोग काम के लिए रोज अपडाउन करते थे।