इंदौर में कोरोना का कहर जारी, दिल्ली भेजे गए सैंपल में 110 निकले पाजीटिव

Apr 16, 2020

 

खरी खरी संवाददाता

इंदौर, 16 अप्रैल। देश में मिनी मुंबई इंदौर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। दिल्ली भेजे गए सैंपल की आज दूसरी रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में 110 नए मरीज मिले हैं। इंदौर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जडिया ने इसकी पुष्टि की है।

 डॉ जडिया ने बताया कि हालांकि प्रशासन को पहले से ही इस बात का आभास था कि नए केस दिल्ली की रिपोर्ट में आ सकते हैं, उसे देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन इसकी तैयारी पहले से ही कर रखी थी।ये सभी पहले से ही क्वारांटाइन में है। बल्क में भेजे गए सैंपल के कारण पॉजिटिव मरीजों का इतना बड़ा आंकड़ा सामने आया है।डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया कि इंदौर में 115 कटेनमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं जिनमें डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। इसके लिए कुल 550 दल बनाए गए हैं जो प्रत्येक परिवार में जाकर सर्वे कर रहे हैं। प्रारंभिक रूप से 50000 लोगों का सर्वे हो चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर अब 710 हो गई है । अभी तक 39 मरीजों की मौत हो गई है। राहत की बात यह है कि 39 लोगों ने कोराना को परास्त कर दिया है और वे स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा कोराना से निपटने के लिए सभी संभव उपाय और बचाव किए जा रहे हैं। जिले में टोटल लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है।

Category: