हादसे में बाल बाल बचे सीएम,स्पीकर और वेंकैया
खरी खरी संवाददाता
इंदौर, 5 जून। मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में सोमवार को एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान तेज आंधी-पानी के चलते विशाल पंडाल गिर जाने से मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ सहित कई विशिष्टजन बाल बाल बच गए। दो दर्जन से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
देश व्यापी स्वच्छता अभियान में इंदौर को पहला स्थान मिलने के उपलक्ष्य में सोमवार की शाम दशहरा मैदान पर इंदौर नगर निगम की ओर से प्रणाम इंदौर कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता का आभार जताने पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू तथा लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और इंदौर की मेयर मालिनी गौड़ भी कार्यक्रम में मौजूद थीं। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था, अचानक तेज आंधी चलने लगी और बरसात शुरू हो गई। देखते ही देखते विशाल पंडाल धराशायी हो गया। पंडाल के नीचे मौजूद तमाम लोग दब गए। पानी बरसने के कारण मिट्टी गीली हो जाने से स्थिति और खराब हो गई। मुख्यमंत्री ने अन्य विशिष्टजनों को वहां से सुरक्षित स्थानों पर रवाना करा दिया लेकिन अफसरों से कहा कि वे वहीं रहेंगे। राहत एवं बचाव दलों ने तेजी के साथ काम करते हुए लगभग दो दर्जन घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री घटना स्थल से सीधे अस्पताल पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। सीएम ने खुद ट्वीट करके घटना और सभी विशिष्टजनों के सुरक्षित होने की जानकारी दी।
इस हादसे के बाद पंडाल के एक किनारे पर आग भी लग गई। आंधी के कारण बड़ी बड़ी हैलोजन लाइटों वाला पूरा खंभा नीचे गिर पड़ा। टेंट के सूखे हिस्से ने आग पकड़ ली, जिस पर तेजी के साथ काबू पा लिया गया। इस हादसे में मीडिया के लोगों को भी चोटें आई हैं। लगभग सभी रीजनल चैनलों पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हो रहा था। हादसे के चलते उनके कैमरे एवं अन्य मंहगे उपकरण मिट्टी में धंस गए। ऊपर से पंडाल गिर जाने के कारण कैमरे एवं अन्य सामान टूट फूट गए। कई मीडिया कर्मियों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।