हनी ट्रैप में पकड़ी महिलाएं भेजी गईं जेल, गिरोह में कार्लगर्ल्स भी हैं शामिल
खरी खरी संवाददाता
भोपाल/इंदौर, 20 सितंबर। मध्यप्रदेश की सियासत और प्रशासनिक गलियारों में हंगामा बरपा देने वाले हनी ट्रैप कांड में गिरफ्तार तीनों महिलाओं को अदालत ने ज्यूडीशियल रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस की अभी तक की पूछताछ में जितने खुलासे हुए वे चौंकाने वाले हैं। पता चला है कि इन महिलाओं के गिरोह में कार्ल गर्ल्स भी शामिल हैं और काम पड़ने पर उन्हें बुलाया जाता था। कई नेताओं, मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों, अफसरों और कारोबारियों का नाम और नंबर तथा वीडियो किल्पस इनके पास मिले हैं।
पुलिस का कहना है कि गिरोह का जाल काफी व्यापक रूप से फैला हुआ है। गिरफ्तार महिलाओं के साथ कई कॉल गर्ल्स भी इस गोरखधंधे में शामिल हैं। आरोपी युवतियां नेताओं और अधिकारियों को रिझाने और फंसाने के लिए कॉल गर्ल्स का इस्तेमाल करती थीं। युवतियों से बरामद पांच मोबाइल फोन ने कई राज उगले हैं। बताया जा रहा है कि ये युवतियां, राजनेताओं और अधिकारियों के पास एनजीओ के काम के बहाने जाती थीं और फिर साजिश के तहत अपना काम शुरू करती थीं। वो नेताओं और अफसरों को हुस्न के जाल में फंसाकर उन्हें कॉलगर्ल्स का ऑफर देती थीं. जो लोग राजी हो जाते थे उनके पास कॉल गर्ल्स को पहुंचा दिया जाता था। पता चला है कि पकड़ी गई युवतियों ने अपने इस हथकंडे के जरिए कई नेताओं और अफसरों को फंसाया है। पुलिस अब इन आरोपियों के कॉल डीटेल्स और कॉल गर्ल्स के नंबर के आधार पर जांच कर रही है। जांच में कई और युवतियों और अफसर-नेताओं के नाम का खुलासा हो सकता है।