हज यात्री 2016 की हमसफर बन सकती हैं उनकी सगी-संबंधी महिलाएँ
हज-2016 के लिए चयनित यात्री अपने साथ अपनी दादी, नानी, पत्नी, बहू, बेटी, पोती आदि सगे संबंधी को ले जा सकेंगे। विदेश मंत्रालय ने हज कमेटी ऑफ इंडिया को इसके लिए 200 सीट आवंटित की हैं। ऐसी मस्तुराते (महिलाएँ) जिन्होंने हज-2016 के लिए आवेदन नहीं किया है लेकिन उनके सगे-संबंधी (मेहरम) का चयन हज यात्रा के लिए हो चुका है। वे हज यात्रा पर जाना चाहती हैं तो 23 मई तक आवेदन कर सकती हैं। आवेदन संख्या 200 से अधिक होने पर हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा कुराअंदजी के माध्यम से चयन होगा।
इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी राज्य हज कमेटी की वेबसाइट www.mphajcommittee.com और हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.com से प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदक को आवेदन के साथ स्पष्ट करना होगा कि उन्होंने हज-2016 के लिए चयनित मेहरम के साथ आवेदन क्यों नहीं दिया। इसके अलावा मेहरम से रिश्ते का प्रमाण, जाने का कारण, उम्र प्रमाण-पत्र, परिवार में मेहरम, गैर मेहरम की उपलब्धता विवरण आदि भी प्रस्तुत करना होगा।