सौ मीटर की दौड़ का विश्व रिकार्ड तोड़ने को तैयार शिवपुरी का युवक
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 17 अगस्त। प्रदेश के छोटे से जिले शिवपुरी के एक धावक रामेश्वर गुर्जर ने दुनिया के सबसे तेज धावक हुसैन बोल्ट का रिकार्ड तोड़ने का जज्बा दिखाया है। इस धावक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है जिसमें 100 मीटर की दूरी 10.16 सेकंड में पूरी कर रहा है। यह बोल्ट के विश्व रिकार्ड 9.58 सेकंड के एकदम नजदीक है। रामेश्वर अपनी दौड़ बिना किसी ट्रेनिंग के और बिना जूतों के पूरी कर रहा है। रामेश्वर के इस वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने रामेश्वर को भोपाल में अपने बंगले पर बुलाकर उससे बात की है। केंद्र सरकार के खेल और युवा कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू ने भी वायरल वीडियो देखकर उससे मिलने की इच्छा जताई है। रामेश्वर उर्फ दरोगा उस समय चर्चा में आया जब रामेश्वर का एक वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया , जिसमें रामेश्वर करीब 11 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी करता दिख रहा है। रामेश्वर ने बताया कि वायरल वीडियो उसी का है और वह इस बात की हिम्मत रखता है कि वो देश के लिए एक नया रिकॉर्ड बना सकता है. रामेश्वर का कहना है कि उसकी माली हालत ठीक न होना उसकी राह में बड़ी बाधा है, यदि सरकार का सहयोग मिले तो वो कुछ कर सकता है। वहीं दरोगा के पिता का कहना है कि उसके पास अपने बेटे को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है। अगर सरकार कुछ मदद करे तो निश्चित ही वह नाम रोशन करेगा। रामेश्वर के प्राइमरी कोच राजेन्द्र रावत जो कि एक शिक्षक है, का कहना है कि रामेश्वर जरूर देश का नाम रोशन करेगा, उन्होंने बताया कि जब मैंने रामेश्वर को देखा तब इसके पास जूते भी नहीं थे, लेकिन मैं रामेश्वर की पूरी मदद कर उसे आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूं।