सोनिया गांधी से मिले कमलनाथ, पीसीसी चीफ का ऐलान बहुत जल्द
खरी खरी डेस्क
नई दिल्ली, 30 अगस्त। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष की घोषणा बहुत जल्द हो सकती है। कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस बात के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ की कांग्रेस की राष्ट्रीय अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज सुबह मुलाकात हुई। करीब एक घंटे हुई इस मुलाकात में कई बिंदुओं के अलावा मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर विस्तार से चर्चा हुई ।
यह माना जा रहा है कि इस चर्चा के बाद आज कल में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलनाथ ने मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार और निगम, मंडल और अन्य संस्थाओं में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मनोनयन के संबंध में भी चर्चा की। सोनिया गांधी से कमलनाथ की हुई इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है । राजनीतिक गलियारों की बात पर भरोसा किया जाए तो इस मुलाकात के नतीजे शीघ्र सामने आएंगे। इसी बीच पता चला है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया ने रायशुमारी करने के बाद अपनी रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौंप दी है । बावरिया ने हाल ही में कहा था कि प्रदेशाध्यक्ष के बारे में इस महीने के अंत तक फैसला हो जाएगा । इसी के बाद कई नाम चर्चा में आए और चर्चा में हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए प्रयासरत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। इससे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ न कुछ फाइनल हो गया है।