सैनिक बनने आए युवकों नेे किया उपद्रव
सागर। सागर में चल रही सेना की भर्ती में शामिल होने आए युवकों के उपद्रव से आम लोगों और रेल यात्रियों को बेहद परेशान होना पड़ रहा है। सैनिक बनने की चाहत रखने वाली इन युवकों पर मारपीट, छेड़छाड़ और लूटपाट के आरोप भी लग रहे हैं। भर्ती के दौरान सुरक्षा इंतजाम नहीं किए जाने से भी स्थिति बिगड़ रही है। सेना की भर्ती प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू हुई थी और 25 जनवरी तक चलनी है। उपद्रव के चलते रेल और सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को भर्ती में फेल होने के बाद वापस लौट रहे युवकों ने मकरोनिया स्टेशन पर ट्रेन पर पथराव किया। सागर से करीब 7-8 किमी दूर बहेलिया गदगद में यह भर्ती चल रही है। वहां देर रात बड़ी संख्या में उपद्रवी लड़के महिलाओं के साथ बदतमीजी की। गांववालों ने एकजुट होकर लड़कों को मारपीट करके भगाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने करीब 150 लड़कों पर लाठियां भांजकर वहां से खदेड़ा। सागर से बीना के बीच 6 स्टेशनों पर भी इन युवकों ने गुंडागर्दी की। ईशुरवारा स्टेशन मास्टर नीरज सिंघई ने सूचना 100 डायल और नरयावली थाने को दी। स्टेशन मास्टर ने बताया की बिलासपुर-भोपाल पैंसेजर जब प्लेटफॉर्म पर रुकी तो लड़के उत्पात मचाने लगे। पैंसेजर ट्रेन करीब एक घंटे तक ईशुरवारा स्टेशन पर खड़ी रही ईशुरवारा के स्टेशन मास्टर ने नरयावली पुलिस व जीआरपी को भेजा। पुलिस ने युवकों को गाडी में बिठाकर दरवाजे बंद किए और वहां से गाडी रवाना कराई। भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस करीब 4.20 बजे स्टेशन पर रुक गई जबकि इसका यहां स्टॉपेज नहीं है। हालांकि पहले से तैयार पुलिस बल ने उपद्रवियों को उतरने नहीं दिया। डंडे बरसाए और ट्रेन आगे बढ़ाई। उसके पीछे करीब 4.40 घंटे की देरी से बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस आई। कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस का स्टॉपेज न होने के बाद भी मेनलाइन पर खड़ी रही। क्षिप्रा एक्सप्रेस भी लेट आई। छात्रों के हंगामें के कारण ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को परेषानी उठानी पड़ी। स्टेशन मास्टर मातादीन मीणा ने बताया कि ट्रेनें चेन पुलिंग के कारण लेट हुईं। युवकों ने सागर-बीना के बीच बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस की 113 बार चैन पुलिंग की। यह ट्रेन सागर से दोपहर 1.23 पर चली थी जो शाम 6.15 बजे बीना स्टेशन पहुंची। जहां भी ट्रेन रुकी खेतों में लगा चना-बटरा के पौधे उजाड़ कर दिये। स्टेशन पर वेडरों से पानी एवं खाने का सामान छीन लिया