सीएम शिवराज सिंह के सवालों ने शासनतंत्र को सकते में डाल दिया

Sep 21, 2022

खरी खरी संवाददाता 

शहडोल, 21 सितंबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को शहडोल उमरिया जिले के दौरे पर थे।मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री चौहान ने जनता से सीधे सवाल किए।पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने मंच से ही अधिकारियों को दिए निर्देश।शहडोल के कोतमा और उमरिया के पाली में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत  मुख्यमंत्री और जनता का संवाद कार्यक्रम हुआ। उमरिया के ग्राम मलियागुड़ा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का आयोजन किया गया था। जनता की समस्याओं को मौके पर निपटाने के लिए समूचा शासनतंत्र मौजूद था। सब अपनी पूरी तैयारी करके आए थे लेकिन जनता के प्रति अतिसंवेदनशील सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जब विभिन्न मुद्दों को लेकर सवाल दागने शुरु किए तो समूचा तंत्र सकते में आ गया। उज्जवला योजना को लेकर सीएम ने सवाल किया कि योजना के अभी कितने लोग शेष बचे हैं...? अधिकारी बमुश्किल बता पाए कि 10-15 अभी बचे हैं। तुरंत दूसरा सवाल हुआ कि 10-15 बचे क्यों है..? आधार कार्ड मैच करवाओ, आधार कार्ड मैच करवाने की किसकी जिम्मेदारी है।एजेंसी वालों को क्या पड़ी है कि वो देंगे। आप किस लिए हो? इसके बाद बगलें झांक रहे अफसरों को दो टूक चेतावनी दी कि उज्वाला रसोई गैस की जितनी बहनें रह गई है सभी के स्वीकृत हो जाना चाहिए। टारगेट तो पूरा तय है न..? फिर देने में क्या दिक्कत है अभी तक दिए क्यों नहीं...? ऐसा तो नहीं है एजेंसी वाले पैसे फटकार लेते है। कोई नजर रखता है या नहीं..? गरीब कल्याण योजना की समीक्षा करते हुए सीएम ने पूछा कि राशन वाले आए हैं क्या...? प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का राशन किस- किस को मिल रहा है..?अभी कोई ऐसा है जो गरीब है लेकिन जिसे राशन नहीं मिल रहा हो, जिनके नाम नहीं हो...!मामा के राज में कोई भूखा नहीं सोएगा। जितने नाम छूटे हैं सबके नाम जोड़ो। इन्हें फटाफट करो, इसलिए तो मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान है। आयुष्मान योजना पर सीएम के सवालों ने अफसरों को परेशान किया लेकिन जनता का तालियां बजीं। सीएम ने पूछा कि आयुष्मान कार्ड का काम कौन देख रहा है।आयुष्मान भारत योजना के कितने कार्ड बने हैं। अफसरों द्वारा यह कहने पर कि कम से कम बचे हैं, सीएम ने कहा कि कम से कम मत करो जितने नाम बचे हैं उन सबको जोड़ दो। जब देने वाला खड़ा है तो नाम जोड़ने में तुम्हारा क्या जाता है, सब को लाभ मिलना चाहिए।पात्र हितग्राही का नाम जोड़ने में तुम्हारा क्या जाता है। आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क होगा, प्राइवेट अस्पतालों में भी निशुल्क इलाज होगा।सबके नाम जोड़ो लेट लतीफी नहीं होनी चाहिए अभी यहां केवल 52 लोगों की आयुष्मान कार्ड बने हैं, अगर कोई आवेदन नहीं देता है तो ढूंढ-ढूंढ कर लोगों के नाम जोड़ो।

सीएम के तेवर और सवालों ने अफसरों को पसीना ला दिया। जनता को उम्मीद बंध गई कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान सच में जन सेवा के लिए है और आम आदमी को इंसाफ मिलेगा। आखिर सीएम शिवराज सिंह चौहान जो हैं।

Category: