सीएम शिवराज ने आसमान से आई आफत का हवाई सर्वे कर दिए कई निर्देश

Aug 24, 2022

खरी खरी संवाददाता 

भोपाल, 24 अगस्त। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भारी बारिश से प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद बाढ़ पीड़ितो की मदद के लिए शासन प्रशासन को पूरी ताकत से काम करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आसमान से आफत देखने के बाद कहा कि आपदा प्रबंधन दलों ने पिछले दो दिनों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 2,100 लोगों को बचाया और 4,300 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव कार्यों में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के दो हेलीकॉप्टर के अलावा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय अधिकारियों के दल शामिल थे.

भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई, जिससे राज्य की राजधानी और अन्य स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई. नर्मदापुरम, विदिशा और गुना जिले बाढ़ की चपेट में हैं. गुना और मक्सी के बीच रेल यातायात बाधित होने के कारण मंगलवार को कम से कम आठ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया. अधिकारियों ने बताया कि भोपाल और विदिशा सहित कुछ जिलों में स्कूल दूसरे दिन भी बंद रहे.अधिकारियों ने कहा कि भोपाल में मंगलवार को बारिश बंद होने पर शहर के कुछ हिस्सों में 24 घंटे से अधिक समय के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, जहां पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के कारण पेड़ गिर गए थे और यातायात जाम हो गया था. चौहान ने विदिशा, गुना और राजगढ़ जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. चौहान ने ट्वीट किया, "मैंने अपने जीवन में बेतवा और नर्मदा जी के बेसिन में ऐसी बारिश कभी नहीं देखी. मैं आज बाढ़ प्रभावित विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना आदि क्षेत्रों का दौरा करके आ रहा हूं. दो दिनों में 4300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ 2100 लोगों को बचाया गया है.

Category: