सीएम ने IAS अफसरों से कहा.. डरते हो तो परचून की दुकान खोल लो

Dec 17, 2016

 भोपाल, 16 दिसंबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के आईएएस अफसरों को बिना किसी डर और भेदभाव के काम करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री ने अफसरों को यह सलाह देते हुए कहा कि जो डर कर काम करना चाहते हैं, उन्हें यह प्रशासनिक नौकरी छोड़कर परचून की दुकान खोल लेनी चाहिए। भोपाल स्थित प्रशासन अकादमी में आईएएस आफीसर्स एसोसिएशन की एनुअल सर्विस मीट के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री एकदम नए अंदाज में दिखाई दिए। कार्यक्रम में उन्होंने आईएएस अफसरों को और भी कई नसीहतें दे डालीं।

 उन्होंने कहा कि अफसरों के लिए कोई काम या विभाग छोटा बड़ा नहीं होना चाहिए। जिस विभाग में जो भी काम मिले उसे ईमनादारी और पूरी लगन के साथ करना चाहिए, क्योंकि प्रशासनिक सेवा जन-कल्याण के लियेजीवन का समर्पण है। देश-प्रदेश को बदलने का  सौभाग्य है। यह प्रोफेशन नहींमिशन है। अधिकारी इसी भाव के साथ पूरी जिद, जुनून और जज्बे के साथ सरकार कीनीतियों और कार्यक्रमों को क्रियान्वित करें। उन्होंने अधिकारियों काआह्वान किया कि सदैव सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करें। अपने कार्यों सेजन-सेवा का नया इतिहास रचें।

मुख्यमंत्रीश्री चौहान ने कहा कि मीट जैसे कार्यक्रम नये ढंग से सोचने का अवसर देतेहैं। नियमित दिनचर्या से हटकर नया करने से मन और बुद्धि को नई ऊर्जा मिलतीहै। अनौपचारिक मेल-मुलाकात में वरिष्ठ और कनिष्ठ को विचारों के आदान-प्रदानका अवसर भी मिलता है, जो एक सफल टीम के रूप में कार्य करने के लिये जरूरीहै। उन्होंने कहा कि अनौपचारिकता की सीमा का पालन हो। उन्होंने कहा किमर्यादा उल्लघंन के प्रकरणों को गंभीरता से लिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने मीडिया और आरटीआई कार्यकर्ताओं को भी इस मौके पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मीडिया के साथी सिर्फ मसाला खबर की तलाश में रहते हैं। वहीं आरटीआई कार्यकर्ताओं में अधिकांश सिर्फ परेशान करने का काम करते हैं।

मुख्यसचिव श्री बी.पी. सिंह ने मीट के स्वरूप पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा किसही समय पर कही गई बात ही अच्छी होती है। मीट के दौरान सांस्कृतिक, क्रीड़ासंबंधी गतिविधियाँ अधिकारियों के मध्य झिझक को दूर करती है, आपसी समझबढ़ती है। इससे पारस्परिक रूप से सम्मान और स्नेह बढ़ता है।

एसोसिएशनके अध्यक्ष श्री आर.एस. जुलानिया ने कहा कि तीन दिवसीय मीट के दौरानसदस्यों के व्यक्तित्व के नये पहलु और प्रतिभाएँ उजागर होती हैं। अनौपचारिकसहयोग और पारस्परिकता के वातावरण में नये संबंध विकसित होते हैं।

आभारप्रदर्शन संघ के उपाध्यक्ष श्री संजय शुक्ला ने किया। संचालन सचिव श्रीनीतेश व्यास ने किया। इस अवसर पर अकादमी की महानिदेशक श्रीमती कंचन जैनसहित सेवारत और सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उपस्थित थे।इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्ष 2014 बैच के आई.ए.एस. अनुविभागीयअधिकारियों से भेंट की उनका मार्ग दर्शन किया।

 

Category: