सीएम ने मां की स्मृति में पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान का किया शुभारंभ

Jul 06, 2024

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 6 जुलाई। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने भोपाल के जंबूरी मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में अपनी मां स्वर्गीय श्रीमती लीलाबाई यादव की स्मृति में आंवले का पौधा लगाकर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान का मध्यप्रदेश में शुभारंभ किया। यह देश व्यापी अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मध्यप्रदेश में करीब साढ़े पांच करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में एक वृक्ष का महत्व दस पुत्रों के समान माना गया है। वनस्पति के साथ-साथ नदी, पहाड़ आदि को जीवंत मानना हमारी संवदेनशील सांस्कृतिक परम्परा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अह्वान पर चलाए जा रहे इस अभियान में पूरा मध्यप्रदेश बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगा। इसके तहत प्रदेश में लगभग साढ़े पांच करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसमें इंदौर में 51 लाख, भोपाल और जबलपुर जिले में 12-12 लाख पौधे लगाए जाएंगे।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मरण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मरण करते हुए कहा कि अंग्रेजों के बंग-भंग के षड़यंत्र और कश्मीर की समस्या का पूर्वानुमान लगाकर देश को सचेत करने में डॉ. मुखर्जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पौध-रोपण अभियान में विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनसीसी, एनएसएस द्वारा सक्रिय रूप से भाग लेने की सराहना करते हुए कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश में पौध-रोपण के लिए लोग उत्साहित हैं और वे स्वयं पौधरोपण के लिए आगे आ रहे हैं।

नगर निगम लगाएगा सवा लाख पौधे

महापौर श्रीमती मालती राय ने बताया कि भोपाल नगर निगम ने वृहद पौध-रोपण अभियान के अंतर्गत एक लाख 20 हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया है। आज के अभियान में जनभागीदारी से 26001 पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पहल पर जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए आरंभ जल-गंगा अभियान के अंतर्गत भोपाल शहर के 12 जलाशयों से 128 डम्पर गाद निकाला गया तथा 54 बावड़ियों और 42 कुंओं के संरक्षण का कार्य किया गया।

वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी

कार्यक्रम में मप्र भाजपा के अध्यक्ष और खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा, प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, पंचायत और ग्रामीण‍विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी तथा अन्य जनप्रतनिधि उपस्थित थे।

Category: