सीएम ने प्रचार के आखरी दिन राजस्थान में कहा देव उठेंगे और कांग्रेस सोएगी

Nov 23, 2023

खरी खरी डेस्क

जयपुर 23 नवंबर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को राजस्थान में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में बागीदौरा, रामगंजमण्डी और पीपल्दा विधानसभा में विशाल चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आज देवउठनी ग्यारस है। देवउठनी पर देव जागेंगे और कांग्रेस सो जाएगी। उन्होंने कहा कि, 3 दिसंबर को कांग्रेस राजस्थान से बाहर हो जाएगी। 3 दिसंबर और भाजपा की जीत बंपर होगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने वंशवाद को लेकर कहा मैं तो हैरान हूं वंशवाद, परिवारवाद चल रहा है। अब एक गरीब का बेटा, चाय बेचने वाले का बेटा नरेंद्र मोदी जी आज भारत के प्रधानमंत्री हैं। वंशवाद का सफाया हो गया है। मध्यप्रदेश में भी इनकी बड़ी दादागिरी चलती थी, लेकिन चार बार से तो मामा ही मुख्यमंत्री है और आज फिर कह रहा हूं कि, पांचवी बार भी हम सरकार बनाकर ला रहे हैं, ये कांग्रेस हमें रोक नहीं सकती है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ये चिरंजीवी-चिरंजीवी कर रहे हैं। ये तो ऐसा चोर है कि, प्रधानमंत्री की योजना का नाम भी चुरा के बदल दें, लेकिन ये जादूगर लाल रंग से बहुत डरता है, लाल रंग यानी कि, लाल डायरी। लाल डायरी के राज बाहर आएंगे और जिन लोगों ने बेईमानी की है वो जेल जाएंगे। पेपर लीक करने वाले भी जेल की हवा खाएंगे। चिंता मत करना, जितना इन्होंने जनता का पैसा खाया है उतना बाहर निकालेंगे और फिर ये लोग जेलों में चक्की पीसते नज़र आएंगे, क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, इसलिए ये सब परेशान हैं।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान में प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन तीन विधानसभा सीटों पर विशाल चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए उपस्थित जनसमुदाय को भारतीय जनता पार्टी की जीत का संकल्प दिलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि, प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास की राह पर अग्रसर है और अब राजस्थान को भी डबल इंजन की सरकार के साथ आगे बढ़ाना है। राजस्थान को पिछड़े राज्यों से निकालकर विकसित राज्यों की श्रेणी में लाना है इसलिए 25 नवंबर को कमल के फूल की बटन दबाकर भाजपा के सभी उम्मीदवारों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाना है और राजस्थान में रिकॉर्ड मतों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है।

Category: