CM SHIVRAJ ने कांग्रेस को समझाया लोकापर्ण और शिलान्यास का मतलब
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 21 फरवरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के नेताओँ को लोकापर्ण और शिलान्यास का मतलब समझाया है। उन्होंने यह प्रतिक्रिया कांग्रेस की ओर से लगातार लगाए जा रहे इन आरोपों के जवाब में दी है कि विकास यात्राएं करने वाली सरकार ने कोई विकास नहीं किया है।
मुख्यमंत्री ने भोपाल में दैनिक पौधरोपण के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी विकास यात्राएं निरंतर जारी हैं। मुझे बताते हुए खुशी है कि विकास यात्रा में अब तक 27421 लोकार्पण 20676 हैं शिलान्यास हुए हैं। जिन्हें विकास दिखाई नहीं देता मैं उन्हें दिखा रहा हूं। उन्होंने कहा कि लोकार्पण का मतलब है जो काम पूरे हो गए हैं उन्हें जनता को समर्पित करना, शिलान्यास का मतलब है जो काम स्वीकृत हैं उनकी नीवं रखना। लेकिन कुछ लोगों को यह सब न तो पता है न दिखाई देता है। सीएम ने कहा कि विकास यात्रा में 4 लाख 88 हजार 146 बहनों और भाइयों की समस्याओं का पॉजिटिव समाधान हुआ है।
सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश पहला ऐसा राज्य था जहां हमने तय किया की मासूम बिटिया के साथ अगर कोई दुराचार करेगा तो सीधे फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा और कई को तो फांसी की सजा हुई है ऐसे अनेकों कदम हमने उठाए हैं। घरों पर हमने बुलडोजर भी चलाएं, दुराचारी को हम नहीं छोड़ेंगे। कई जगह बुलडोजर चले क्योंकि केवल जेल भेजना पर्याप्त नहीं होता उसकी आर्थिक रूप से कमर तोड़ना यह भी जरूरी हो जाता है। महिला सशक्तिकरण के अनेकों प्रयास लाडली लक्ष्मी बेटी योजना, कन्यादान योजना, बेटियों की पढ़ाई-लिखाई, विवाह के साथ-साथ बहनों को प्रसूति सहायता और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना आई है जो हमारी गरीब और मध्यमवर्गीय बहनों को सशक्त करने का काम करेगी।हमारी मातृशक्ति को और सशक्त करने का अभियान लगातार जारी रहेगा क्योंकि मैं यह मानता हूं, मेरा दृढ़ विश्वास है कि अगर हमारी बहन सशक्त होगी तो परिवार सशक्त होगा, परिवार सशक्त होगा तो प्रदेश सशक्त होगा, और प्रदेश सशक्त होगा तो देश सशक्त होगा।