सीएम ने आडियो ब्रिज से पार्टी नेताओं से की बात मांगे, सुझाव
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 9 अप्रैल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज ऑडियो ब्रिज के माध्यम से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित प्रदेश भर के सांसद, पार्टी के विधायक, संगठन मंत्रीगण, जिलाध्यक्ष आदि को कोरोना की महामारी से निपटने की दिशा में सरकार द्वारा किए गए उपायों की विस्तार से जानकारी दी और आवष्यक सुझाव भी मांगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से मध्यप्रदेश को बचाने के लिए कोई कमी नहीं छोडी जायेगी। इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को यह बताया कि मुख्यमंत्री जी जिस प्रकार की संवेदनाओं और तत्परता के साथ परिश्रम कर रहे है वह अत्यंत सराहनीय है। सरकार और संगठन के समन्वित प्रयासों से मध्यप्रदेश में काफी हद तक हम कोरोना को नियंत्रित करने में सफल हुए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट बहुत बडा है। सारी दुनिया में तेजी से संक्रमितों की संख्या बढी है। सौभाग्य से केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, जिनके आव्हान पर 130 करोड भारतवासी खडे हो गए है। उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि इस महामारी के दौरान जो लोग व्यवस्था को तोड़ने का या अन्य प्रकार की गडबडियां करेगा उसे बख्शा नहीं जायेगा।
श्री चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हमारे जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी जान संकट में डालकर मैदान में डटे हुए हैं। आप हमारे योद्धा हैं, मैदान में डटे रहें। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करें और प्रशासन के संपर्क में रहें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम ये जंग लड़ेंगे और जरूर जीतेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संकट बड़ा है। देश-प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन सौभाग्य से हमारा नेतृत्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, जिनके एक आह्वान पर पूरा देश खड़ा हो जाता है। उनके नेतृत्व में हम इसे नियंत्रित रखने में सफल रहे हैं। श्री चौहान ने कहा कि पिछली सरकार ने इस संकट से मुकाबले के लिए कोई व्यवस्था नहीं की थी। इसलिए शपथ लेते ही हमने सिस्टम बनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि स्थिति सुधर रही थी, लेकिन तब्लीगी जमात वालों ने इसे और तेजी से फैला दिया। अब कोरोना के जो नए मामले आ रहे हैं, उनमें से अधिकांश से कहीं न कहीं तब्लीगी जमात का संबंध होता है। श्री चौहान ने कहा कि कोरोना से मुकाबले के लिए हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, समाजसेवी, पार्टी कार्यकर्ता जैसे योद्धा डटे हुए हैं। महामारी से जंग के दौरान कई अफसर, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी स्वयं भी संक्रमित हो गए हैं, लेकिन उनका उत्साह कम नहीं हुआ। मैं इन सभी योद्धाओं को धन्यवाद देता हूं।
श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के 18 जिले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने इंदौर, भोपाल और उज्जैन शहरों को पूरी तरह सील करने का निर्णय लिया है और पूरी कड़ाई के साथ इस निर्णय पर अमल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसका अंतिम संस्कार उसी शहर में करना होगा, क्योंकि मृत शरीरों से भी कई जगह परेशानी पैदा हुई है। श्री चौहान ने कहा कि हम कोरोना संक्रमित शहरों में हॉट स्पॉट की पहचान कर रहे हैं और उन्हें पूरी तरह सील किया जाएगा। श्री चौहान ने कहा कि सरकार ने अब तय कर लिया है कि कानून तोड़ने वालों, प्रशासन से असहयोग करने वालों, कालाबाजारी करने वालों, खुद को छिपाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं बंधुओं से आग्रह करता हूं कि वे स्वयं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और स्वयं भोजन के पैकेट बांटने की बजाय प्रशासन के माध्यम से इन्हें बंटवाएं। श्री चौहान ने कहा कि आप छिपने वालों को समझाएं कि छिपें नहीं, डॉक्टर को अपनी समस्या बताएं और उपचार कराएं। श्री चौहान ने कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना और समस्या बताने के लिए दो वाट्सअप नंबर जारी किए है जो इस प्रकार है-7987039054 और 862634772। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवास के नंबर 0755-2545678 पर भी अपनी बात नोट करायी जा सकती है। उन्होंने विधायकों से दो साल तक 30 प्रतिषत कम वेतन लेने के विचार पर भी सुझाव मांगा है।