सिंधी समाज का अपमान करने वाले थाना प्रभारी के खिलाफ समाज ने बिगुल फूंका
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 11 दिसंबर। राजधानी के हबीबगंज थाने के थाना प्रभारी द्वारा व्यापारियों की बैठक के दौरान सिंधी समाज की एक महिला को जातिसूचक शब्दों के साथ अपमानित करने पर सिंधी समाज में आक्रोश व्याप्त है। समाज ने थाना प्रभारी के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। इसी सिलसिले में समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिंधु एजुकेशनल वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश केसवानी के नेतृत्व में भोपाल आईजी को ज्ञापन देकर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर दुर्गेश केसवानी ने कहा कि थाना प्रभारी ने सिन्धी जाति के लोग लालची प्रवृति के होते हैं बोलकर सिन्धी अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया है जिसे समाज बर्दाश्त नही करेगा। इससे सिन्धी समाज आहत और आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से थाना प्रभारी ने सार्वजनिक रूपसे महिला का ही नही उसके पति का भी अपमान किया और यह बोलना कि इस तरह की महिला जो होती है वे नासमझ होती है साथ ही उनके पति को लोले टाईप के व्यक्ति है कहना अन्यन्त पीड़ादायक है। उनकी बदतमीजी यही नही रूकी उसके बाद जातिसूचक शब्द का उपयोग करते हुए कहा कि सिन्धी जाति के लोग लालची होते है। उन्होंने आईजी से तत्काल कठोर कार्यवाही की मांग की है। इस अवसर पर राजेश जोधवानी, प्रेम वाधवानी, वासुदेव पंजवानी,शिव इसरानी, नरेश ललवानी, राजा बजाज, शानु आहुजा, सुनील केशवानी, बंसन्त कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थें।