सिंधिया का पलटवारः इतिहास का एक पन्ना न पढ़ने वाले इतिहास की बातें कर रहे
खरी खरी संवाददाता
ग्वालियर, 22 जुलाई। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की ग्वालियर में आक्रोश रैली से शुरू हुई सियासी गर्माहट कम नहीं हो रही है। रैली की सभा में प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के तमाम नेताओँ द्वारा सिंधिया घराने पर किए गिए सियासी वार पर अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस के नेताओँ पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने इतिहास का एक पन्ना नहीं पढ़ा वे इतिहास की बातें कर रहे हैं।
ग्वालियर में मीडिया से चर्चा करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की जनआक्रोश रैली में मंच पर बैठे लोगों ने इतिहास का एक पन्ना भी नहीं पढा है। इसलिए वे लोग कुछ भी कह सकते हैं। उन लोगो की जैसी भूमिका है, वह निभाएंगे। उनको जो कहना है कहने दो मेरा कर्म मेरी सोच मेरी विचारधारा मेरे परिवार की सोच ग्वालियर के प्रति समर्पित है, इस संभाग के प्रति समर्पित है। मध्यप्रदेश के लिए समर्पित है, देश के लिए समर्पित है। इसलिए मुझे किसी के प्रमाण पत्र लेने की जरुरत नहीं है। सिंधिया ने रैली में आरोप प्रत्यारोप लगाने वाले ग्वालियर अंचल के कांग्रेसी नेताओँ पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इन नेताओं से आज ग्वालियर की बदलती हुई सूरत देखी नहीं जा रही है। सिंधिया ने कहा ‘कांग्रेस ने खुद देख लिया उपचुनाव में जनता ने क्या निर्णय लिया था। वर्तमान में अधिकतम सीट ग्वालियर चंबल अंचल की बीजेपी के पास हैं। कांग्रेस के उपचुनाव में अपना पूर्ण बेस समाप्त कर लिया। ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस 26 सीट पर थी आज 16 सीट पर टिक चुकी हैं। किस भाव की बात कांग्रेस कर रही हैंस, उनकोअपना भाव मुबारक, चुनाव में जनता निर्णय लेगी। जो जनता निर्णय लेगी वह सिर माथे, हम अपने धर्म और कर्म के मार्ग पर चलेंगे।’