निःशक्त विवाह योजना में अब नगद रशि के साथ मिलेगा सावधि जमा प्रमाण पत्र

Apr 04, 2017

भोपाल : सोमवार, अप्रैल 3, 2017/ निःशक्त विवाह योजना में राज्य शासन ने मिलने वाली प्रोत्साहन राशि दुगनी कर दी है। अब हितग्राहियों को आधी राशि नगद तो आधी राशि का सावधि जमा प्रमाण पत्र मिलेगा। ज्ञातव्य है कि राज्य शासन ने निःशक्तजन विवाह योजना के तहत मिलने वाले 25 हजार के लाभ को बढ़ाकर 50 हजार तथा 50 हजार मिलने वाले लाभ को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया है। इसमें से आधी राशि जहां हितग्राही के बैंक खाते में नगर जमा होगी वही आधी राशि का 5 वर्ष का सावधि जमा प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की इस योजना के तहत अब ऐसा दम्पत्ति जिसमें कोई एक निःशक्तजन है तो उसे 50 हजार रुपये तथा दोनों निःशक्तजन है तो उसे 1 लाख की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

Category: