सागर में खड़गे का ऐलान- सरकार आई तो संत रविदास विश्वविद्यालय बनेगा
खरी खरी संवाददाता
सागर 22 अगस्त। कांग्रेस ने सागर में संत रविदास मंदिर बनाने की भाजपा की योजना पर पलटवार करते हुए सागर में संत रविदास विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को सागर में पार्टी की आक्रोश रैली के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बुंदेलखंड के दौरे पर आए खड़गे ने सागर में सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। मल्लिकार्जुन ने कर्नाटक से लेकर मणिपुर हिंसा तक बात की। उन्होंने कहा कि संत रविदास कहते थे, ‘ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, बाबा साहब कहते थे हमें बदला नहीं, बदलाव के लिए काम करना चाहिए। लेकिन देश और मध्यप्रदेश में इसके उलट काम हो रहा है। खड़गे ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही हम सागर में संत रविदास के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना कराएंगे। उन्होंने प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपये दिये जाएंगे। हमारे पास पैसा आते ही इसको और बढ़ाया जाएगा। 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देने का वादा किया है।मल्लिकार्जुन ने पीसीसी चीफ की तारीफ करते हुए कहा कि वे जो कहते है करके दिखाते है, इसलिए नाथ है। कमलनाथ में कमल को छोड़ते हैं नाथ को पकड़ते है, ये नाथ को जिताना है, कांग्रेस का नाम रोशन करना है। कांग्रेस पार्टी कमलनाथ के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने आजादी के दीवानों को नमन किया बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल, महारानी लक्ष्मीबाई, वीरांगना झलकारी बाई को श्रद्धांजलि देता हूं। इसके साथ 17 साल की उम्र में 1942 के आंदोलन में तिरंगा फहराते शहीद हुए साबूलाल जैन के योगदान को भी मैं नमन करता हूं। जिनके नेतृत्व में भारत का संविधान बना, बाबा साहेब मध्य प्रदेश के महू कैंट में ही पैदा हुए थे। संविधान निर्माताओं में डॉ. हरिसिंह गौर जी भी थे, जिन्होंने बुंदेलखंड की धरती पर जिंदगी भर की कमाई लगा कर मध्य प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय स्थापित किया। डॉ गौर को मैं विशेष तौर पर नमन करता हूं।