सपा विधायक का दर्द: खुद को भगवान समझने लगे हैं कमलनाथ के मंत्री
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 29 अगस्त। अपने दम पर स्पष्ट बहुमत से दूर कमलनाथ सरकार को बिना शर्त समर्थन दे रहे समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला ने सरकार के मंत्रियों पर कई आरोप लगाते हुए अपनी पीड़ा जाहिर की है। एक मंत्री के यहां तवज्जो नहीं मिलने से आहत सपा विधायक ने कहा कि कमलनाथ के मंत्री खुद को भगवान समझने लगे हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के निवास पर आयोजित विधायकों की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए राजेश शुक्ला ने कहा कि उन्होंने तो कमलनाथ सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया है, लेकिन उनके मंत्री कोई तवज्जो नहीं देते हैं। घंटों इंतजार के बाद भी मंत्री विधायकों से न तो वह मिलते है और न ही उनका कोई आदमी पानी के लिए पूछता है। वनमंत्री उमंग सिंघार का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के कार्य से मंत्री के बंगले पर गए थे, लेकिन कक्ष में रहते हुए भी मुलाकात की जरूरत नहीं समझी। इतना ही नही 2 घंटे के इस इंतजार की अवधि में शिष्टाचार की औपचारिकता निभाते हुए किसी ने पानी के लिए भी नहीं पूछा। उनका कहना था कि कमलनाथ मंत्रिमंडल के सदस्यों में दो-चार मंत्रियों को छोड़ भी दिया जाय, तो अन्य सभी के कमोबेश हाल यही हैं। जबकि मुख्यमंत्री कमलनाथ को बताए जाने वाले काम जरूर हो जाते है। विधायक ने कहा, 'सात महीने हो गए हैं, सरकार में हमारी नहीं सुनी जा रही है। जनता के काम नहीं हो रहे हैं। हम किस मुंह से अपने क्षेत्र में जनता के बीच जाएं।' उन्होंने यहां तक कहा कि आज तक मैं एक पटवारी तक का ट्रांसफर नहीं करा पाया हूं। कलेक्टर और सरकार के मंत्री हमारी सुनाना तो दूर की बात है फोन तक नहीं उठाते। सपा विधायक की इस पीड़ा ने मंत्रियों के व्यवहार की हकीकत बयान की है।