संस्कारधानी जबलपुर देश का दूसरा सबसे स्वच्छ वायु वाला शहर

Sep 03, 2024

खरी खरी संवाददाता 

जबलपुर, 3 सितंबर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी नाम से विख्यात  जबलपुर ने देश भर में दूसरे सबसे स्वच्छ वायु वाले शहर होने का गौरव प्राप्त किया है। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2024’ में जबलपुर ने देशभर के 131 शहरों को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है। इनमें देश का स्वच्छतम शहर इंदौर और स्वच्छतम राजधानी का खिताब पाने वाला भोपाल भी शामिल है।

स्वच्छ वायु वाले शहर की श्रेणी में पहले स्थान पर सूरत है। प्रदेश में प्रथम ,इंदौर-भोपाल को पीछे छोड़ा- जबलपुर ने स्वच्छ सर्वेक्षण के सिरमौर इंदौर और भोपाल जैसे शहरों को भी पीछे छोड़ते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबलपुर को मिली इस उपलब्धि से महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और निगमायुक्त प्रीति यादव सहित उत्साहित है। निगमायुक्त ने बताया कि जबलपुर देश में दूसरे स्थान पर और प्रदेश के शहरों में प्रथम स्थान हासिल किया है। सर्वाधिक वायु गुणवत्ता में 27 प्रतिशत से अधिक का सुधार आने पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एयर क्लीन प्रोग्राम में 100 प्रतिशत अंक दिए गए हैं।

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सड़क की धूल नियंत्रण, निर्माण कचरे का वैज्ञानिक निस्तारण, वाहन उत्सर्जन नियंत्रण, औद्योगिक उत्सर्जन में कमी लाने, जन जागरूकता अभियान चलाने और वायु गुणवत्ता सुधार के लिए कई सराहनीय कदम उठाए।

 

 

 

Category: