शहडोल से नागपुर तक रेल का सपना साकार, आधुनिक एयरपोर्ट भी बनेगा

Oct 05, 2023

खरी खरी संवाददाता

शहडोल, 5 अक्टूबर। मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल में शामिल शहडोल से नागपुर तक के लिए रेल चलने का बहुप्रतीक्षित सपना साकार हो गया। मुख्यमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और शहडोल में एय़रपोर्ट बनवाने का वायदा किया।

रेल को हरी झंड़ी दिखाने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकास और जनता के कल्याण में हम कोई कसर नहीं रहने देंगे, उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि शहडोल के विकास की आवाज हूँ मैं शिवराज हूँ।  मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अमूल्य सौगात से नागरिकों को आवागमन में तो सुविधा होगी ही, इस क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार माना। उन्होंने कहा कि इस रेल से प्रदेश का यह जनजातीय बाहुल्य जिला सीधे नागपुर से जुड़ेगा। इसका बड़ा लाभ हमें विकास में मिलेगा, फसलों का उत्पादन विशेष रूप से अन्न का व्यापार बढ़ेगा। शहडोल-अनूपपुर-उमरिया को नई रेल का लाभ मिलेगा। क्षेत्र की जनता इस उपलब्धि के लिए बधाई की पात्र है। "रेल चली रे रेल चली - शहडोल से नागपुर रेल चली" का सपना आज साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शहडोल में जल्द ही अत्याधुनिक एयरपोर्ट का निर्माण होगा। एयरपोर्ट के बिना निवेश आने में कठिनाई होती है, एयरपोर्ट आने से क्षेत्र में बड़े कल कारखाने लगने का मार्ग प्रशस्त होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि क्षेत्र के विकास में हमारी सरकार प्रतिबद्धता और सक्रियता के साथ कार्य करती रही है। शहडोल को संभाग बनाया गया, यहां मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, विश्वविद्यालय, आईटीआई की व्यवस्था की गई। प्रदेश का विकास मेरी जिंदगी का मिशन है, इसी भावना के अनुरूप प्रदेश में लगातार विकास की गतिविधियां जनता को समर्पित की जा रही हैं। शहडोल के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । शहडोल रेल्वे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में नगरीय निकायों और पंचायतों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Category: