विधानसभा में बिजली के बिलों पर हंगामा, एप्रन पहनकर पहुंचे एमएलए

Dec 20, 2022

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 20 दिसंबर।  मध्यप्रदेश विधानसभा विधानसभा में मंगलवार को बिजली बिलों के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा और फुंदेलाल मार्को ने बिजली बिलों की अवैध वसूली का मुद्दा ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया। कांग्रेस विधायक फुन्देलाल मार्को बिजली के बिलों का एप्रन पहनकर पहनकर विधानसभा पहुंचे।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बिना कनेक्शन के ही लोगों को जबरन बिल थमाया जा रहे हैं। लोगों के पास ना तो बिजली का कनेक्शन है और ना मीटर लगा है। इसके बाद भी हजारों रुपये के बिल लोगों को दिए जा रहे हैं। विवाद बढ़ने पर स्पीकर गिरीश गौतम ने ऐसे मामलों की जांच कराने के निर्देश ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को दिए। कांग्रेस विधायक फुन्देलाल मार्को बिजली के बिलों का एप्रन पहनकर पहनकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने आदिवासियों का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि न बिजली है, न मीटर है फिर भी आदिवासियों के बिजली के बिल आ रहे हैं।

सत्र के दूसरे दिन सदन में बिजली के बिलों को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बिजली बिल के मुद्दे पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समय 100 यूनिट तक बिजली ₹100 में मिलती थी। इस पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने पलटवार करते हुए कहा कि हम ₹100 में 100 यूनिट बिजली 90 लाख लोगों को दे रहे हैं। मंत्री तोमर ने कहा कि ये लोग कान खोल कर सुन ले, आप लोग घोषणा करते हो, हम काम करते हैं। वहीं पूर्व मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि हम सदन में उर्जा मंत्री का झूठ सुनने नहीं आए। विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में बिजली मिल नहीं रही, लेकिन बिल हर महीने पहुंच रहे हैं। जब बिजली नहीं मिल रही तो बिजली बिल क्यों। स्पीकर गिरीश गौतम ने इस तरह के मामलों की जांच कराए जाने के निर्देश ऊर्जा मंत्री को दिए।

Category: