विदेशी प्रतिनिधियों ने क्लीन खजुराहो, ग्रीन खजुराहो अभियान को सराहा
खरी खरी संवाददाता
छतरपुर, 25 फरवरी। प्रदेश के ऐतिहासिक शहर खजुराहो में आयोजित जी-20 की बैठक में आए विदेशी प्रतिनिधिय़ों ने क्लीन खजुराहो, ग्रीन खजुराहो अभियान को सराहा। खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जी-20 देशों की बैठक को ऐतिहासिक और सफलतम आयोजन बताते हुए विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों, आयोजन से जुड़े लोगों और स्थानीय नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के सफल समापन के बाद खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि जी-20 बैठक की स्मृतियों को संजोने के लिए खजुराहो नगर परिषद ने यहां जी-20 नमो चिल्ड्रन पार्क बनाया है। इस पार्क में बैठक में आए सभी देशों के प्रतिनिधियों ने पौधे लगाए हैं। अलग- अलग देशों के प्रतिनिधियों द्वारा रोपे गए ये अलग-अलग प्रजाति के पौधे ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना की झलक दिखा रहे हैं। यह चिल्ड्रन पार्क वास्तव में एक ग्लोबल पार्क बन गया है। जी-20 बैठक की स्मृतियां खजुराहो में हमेशा जीवंत रहें, इसके लिए हम सब मिलकर इन पौधों की देखभाल करेंगे।शर्मा ने कहा कि खजुराहो में जी-20 देशों की बैठक की घोषणा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमें एक सौगात दी थी। खजुराहो को देश के चुनिंदा 56 स्थानों में शामिल करने पर हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन किया था। उसी समय हम सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया था कि बैठक से पहले हम खजुराहो को प्रधानमंत्री जी की सोच के अनुसार क्लीन और ग्रीन बनाएंगे। जल्द ही क्लीन खजुराहो, ग्रीन खजुराहो का नारा एक संकल्प बन गया और लोग तथा संस्थाएं इस अभियान से जुड़ते गए। इस अभियान में स्थानीय जनता, प्रबुद्जन, सामाजिक संस्थाओं ने तो भागीदारी की ही है, खजुराहो आने वाले विदेशी सैलानियों ने भी इसमें सहभागिता की। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत खजुराहो में जो काम हुआ है, उसे विदेशी प्रतिनिधियों ने भी सराहा है और खजुराहो को इंदौर के जैसा ही स्वच्छ शहर बताया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधि, संस्थाओं और अभियान से जुड़ी पूरी टीम को एक बार फिर धन्यवाद देता हूं।