लाड़ली बहना समारोह के लिए महिलाओं को पीले चावल देकर न्यौता

Jun 09, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 9 जून। मध्यप्रदेश में 10 जून को लाड़ली बहना योजना के तहत पहली किश्त जारी किए जाने के समारोह में शामिल होने के लिए महिलाओं को पीले चावल देकर न्यौता दिया जा रहा है। किश्त जारी करने का मुख्य समारोह जबलपुर में होगा और प्रदेश के सभी जिलों में भी मुख्य समारहो से जुलाइव समारोह आयोजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम में योजना की प्रथम किस्त  मुख्यमंत्री जी द्वारा शनिवार 10 जून को प्रदाय की जाएगी के परिपेक्ष में विदिशा जिले के सातों विकास खंडों में नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में विविध प्रकार के आयोजन संपादित किए जा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं द्वारा 10 जून को आयोजित कार्यक्रम के लिए महिलाओं को आमंत्रित कर न्यौता दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना तहत हितग्राहियों को हर स्तर पर जानकारी देने के लिए गांवों में स्थानीय संसाधनों ढोलक, मंजीरा का उपयोग कर खुशनुमा माहौल चहुंओर परिलक्षित हो रहा है। ग्रामीण महिला मंडलियों द्वारा संगीत,भजन, गायन में सहभागिता निभा रहे हैं। महिलाओं द्वारा लाडली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देने के उद्देश्य से शमशाबाद मियां खेड़ी, अटारी खेजड़ा, रतनपुर चक्क, चक्क संतपुर समेत सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों व ग्रामों में धन्यवाद रैलियों का आयोजन हुआ है। इन रैलियों में महिलाओं में बहुत प्रसन्नता दिखाई दी। महिलाओं का कहना था कि 10 जून को उनके खातों में ₹1000 की राशि आई थी यह हम महिलाओं के लिए बड़ी खुशी की बात है। विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों मैं योजना से लाभांवित हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किया है।जिले के सभी नगरीय क्षेत्र के वार्डों और ग्रामीण क्षेत्रों मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के द्वारा घर-घर पहुंचकर महिलाओं को आगामी 10 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए पीले चावल देकर आमंत्रित कर न्यौता दिया गया है।

 

 

Category: