रिटायर हुए आईएफएस अफसर ने आइना दिखाया
भोपाल, 31 जनवरी। भरतीय वन सेवा के आक्रामक तेवर वाले दबंग अफसर आजाद सिंह डबास अंततः सरकारी सेवा से विदा हो गए। हमेशा विवादों से नाता रखने वाले डबास ने रिटायर होकर भी सबको आइना दिखा दिया। करीब 32 साल प्रदेश के वन महकमे में गुजारने के बाद सेवानिवृत्त हुए डबास ने सभी को चिट्ठी लिखकर सहयोग के लिए आभार जताया है और अपनी भविष्य की योजनाओं का खाका भी दिया है। लगातार विवादों में बने रहे आजाद सिंह डबास ने सेवा के दौरान आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों से मिले सहयोग के प्रति आभार जताने के लिए तीनों सेवाओं के अफसरों के संगठन अध्यक्षों को चिट्ठी लिखी है। साथ ही मीडिया को भी पत्र लिखकर सेवाकाल में मिले सहयोग के लिए आभार जताया है। अन्य सभी पत्र बहुत सामान्य हैं, लेकिन वन सेवा के अपने सहयोगियों को लिखे लंबे पत्र में डबास ने सेवाकाल में हुए तमाम उतार चढ़ावों का भी जिक्र किया है। उन्होंने बताया है कि यस मैन नहीं बन पाने के कारण नौकरी के दौरान उन्हें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने प्रदेश के वन महकमे की बदतर होती हालत पर चिंता जताई है और उसका कारण भी बताया है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में जिक्र किया है कि अब वे ‘’सिस्टम परिवर्तन आंदोलन’’ चलाएंगे और उन कामों को पूरा करेंगे जो सेवा काल में सरकारी अडंगेबाजी के कारण पूरे नहीं कर पाए। उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि वे अभी 40 साल तक ऐसे ही काम करते रहेंगे। डबास की चिट्ठी अपने आप में बहुत कुछ कहती है।