रायबरेली की राय बदली-बदली सी है...एमपी के सीएम ने यूपी में कहा
खरी खरी संवाददाता
लखनऊ 17 मई। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव यूपी के चुनाव मैदान में पूरी ताकत झोंक कर भाजपा के चुनाव अभिय़ान को मजबूत बना रहे हैं। यादव वोटर वाली सीटों पर मोहन यादव खासतौर पर प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती लोकसभा सीट पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने राहुल गांधी और रायबरेली को लेकर तंज़ कसा और कहा कि इस बार रायबरेली की राय भी बदली बदली सी है।
डॉ मोहन यादव गुरुवार को यूपी के श्रावस्ती लोकसभा सीट पर आमसभा के लिए पहुंचे थे। सीएम डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि 'इस बार रायबरेली की राय भी बदली-बदली लग रही है। सीएम मोहन ने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं बचा है। हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे। राहुल गांधी ने पहले पारिवारिक सीट अमेठी ली। पिछली बार ऐसी मार पड़ी कि अब तक धूल उड़ रही है। दोबारा अमेठी जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं। बची-खुची रायबरेली की सीट थी। वहां की राय भी बदली-बदली लग रही है। रायबरेली भी इनके लिए अपनी राय नहीं रखने वाली है। एमपी में लोकसभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद अब प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने यूपी के चुनाव में मोर्चा संभाला है। मोहन यादव एमपी के चुनाव से फ्री होने के बाद से ही लगातार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। यूपी में बीजेपी के लिए चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही मोहन यादव धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी ने रणनीति कुछ इस तरह से बनाई है कि बिहार और यूपी की यादव बाहुल्य लोकसभा सीटों पर खास तौर पर उन्हें प्रचार के लिए भेजा जा रहा है।गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उप्र के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मंच से डॉ मोहन यादव को मध्य प्रदेश की बागडोर सौंपने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि भाजपा यदुवंश का सम्मान करने वाली पार्टी है। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए मप्र में डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया है। पीएम मोदी ने इस मंच से आजमगढ़ सीट के भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में वोट अपील भी की।