राज्य सरकार ने विकास कार्यों में कोई कसर नही छोड़ी- मुख्यमंत्री श्री चौहान

Sep 15, 2013

भोपाल : शनिवार, अगस्त 31, 2013/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने पिछले 10 वर्ष में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोडी है और आगे भी नहीं छोड़ेगी। श्री चौहान ने वह बात आज टीकमगढ़ जिले के तहसील मुख्यालय जतारा में भूमि-पूजन एवं लोकार्पण सामरोह में कहीं। उन्होंने कुल 73 करोड़ 38 लाख 30 हजार लागत के 60 विकास कार्य का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। इनमें 61 करोड़ 70 लाख 50 हजार लागत के 38 कार्य का भूमि-पूजन तथा 11 करोड़ 67 लाख 80 हजार लागत के 12 कार्य का लोकार्पण शामिल हैं। ये कार्य जिले के विभिन्न गाँव में करवाये जायेंगे।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री हरिशंकर खटीक, सांसद श्री वीरेन्द्र खटीक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सड़क, बिजली, पेयजल के कार्यों को सार्वोच प्राथमिकता दी है। प्रदेश में 95 हजार किलोमीटर सड़कें बनावाई गयी हैं। इसी प्रकार बिजली संबंधी कार्य बड़े पैमाने में किये गये हैं, जिसके फलस्वरूप घरेलू उपयोग के लिए बिजली अब 24 घटें एवं खेती के लिए भी 10 घंटे बिजली दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में 25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होने लगी है, जबकि 10 वर्ष पहले यह क्षमता मात्र साढ़े सात लाख हेक्टेयर थी। उन्होंने बताया कि जतारा क्षेत्र में पॉलीटेक्निक कॉलेज, आई.टी.आई, चिलिंग प्लान्ट, सहित बड़ी संख्या में अन्य विकास कार्य करवाये गये हैं।

 

Category: