राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ मप्र विधानसभा का आखरी बजट सत्र

Feb 27, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 27 फरवरी। मध्य प्रदेश की पंद्रहवीं विधान सभा का आखरी बजट सत्र सोमवार से राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हो गया। पहले दिन सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सदन में अपना अभिभाषण दिया। राजनीतिक गहमा-गहमी के बीच विधानसभा की कार्रवाई अगले दिन सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। एक मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार इस साल पहली बार ई-बजट यानि पेपर लेस बजट लेकर आ रही है। सत्र शुरू होने पहले कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी विधानसभा परिसर में विरोध स्वरूप हल लेकर पहुंचे। जिन्हें पुलिस ने दरवाजे पर रोक लिया।

राज्यपाल ने अपने भाषण में सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए उपलब्धियां गिनाईं । उन्होंने अभिभाषण में प्रवासी भारतीय दिवस और इनवेस्टर स्मिट का ज़िक्र किया। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश की धरती पर आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में 70 से अधिक देशों से आए 3500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इंदौर में नमो ग्लोबल गार्डन में प्रवासी भारतीयों को उनके जैसा ही रूप में रखने के लिए स्मृति बनती है। ग्रीनवा हवाई अड्डे का निर्माण और यात्रा में विमानतल का विस्तार हमारे सपने साकार करने में सहायता करेगा।राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा किराज्य सरकार विभिन्न किसान हितैषी योजनाएं लाई गई हैं। करोड़ों की राशि किसानों के दांव में डाली गई है। दो साल में सौ करोड़ से अधिक की राशि के लिए कम ब्याज पर उपलब्ध करवाये गए हैं। उज्जैन मेडिकल डिवाइस पार्क में मेडिकल डिवाइसेज की स्थापना की गई है। सरकार गांव में किसानों को पानी और सिंचाई के लिए एंट्री करवा रही है। केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रथम चरण में भी काफ़ी अच्छे हुए हैं। मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना और नगरीय भू अधिकार योजना के माध्यम से प्रदेश में एक नई सामाजिक क्रांति आई है। जल जीवन में 58,800 करोड़ से योजना से हर घर तक जल पहुंचाया जा रहा है। बजट को पढ़ने के लिए सभी विधायकों को विधानसभा की ओर से टैबलेट दिए जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बताया कि ई-बजट के लिए विधायकों को टैबलेट दे रहे हैं। प्रदेश का यह नवाचार है। दूसरी ओर ई-बजट का विरोध भी तेज हो गया है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।

Category: